Breaking
22 Dec 2024, Sun

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षौल्लास से मनाई गई

उरई । जनपद में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में मुख्य कार्यक्रम सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती की अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वोदय इण्टर कॉलेज से पीली कोठी उरई तक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विज दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विज दीक्षित, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया।

विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय इन सब से ऊपर उठ कर अखंड भारत की ओर अग्रसर होना है। आज हम देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं। आप सभी युवा देश के भविष्य हैं इसलिए आप सभी देश के लिए कुछ कर जाएं यही आशा है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने आस- पास की साफ-सफाई करने का संदेश भी दिया।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी जयकरण सिंह आदि जनप्रतिनिधि व समाजसेवी छात्र-छात्राओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की हर्षोल्लास से जयंती मनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *