मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज टोल नाका से एक इनोवा कार से गौ मांस की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर बजरंग सेवादल संगठन ,विश्व हिंदू परिषद, व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व इस तस्करी का पर्दाफाश हुआ बजरंग सेवादल संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुबेग सिंह शीतल जी ने बताया कि औबेदुल्लागंज टोल बूथ गाड़ी क्रमांक mp .04. ta 2337 नंबर की इनोवा कार के साथ गौ मांस तस्करी की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें चार तस्कर का समावेश था सूचना प्राप्त होते ही तीनों संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया शीतल जी ने बताया की मौकाए वारदात से तीन तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए और एक को पकड़ लिया गया है जिसकी सूचना फॉरेंसिक टीम व पुलिस टीम को दे दी गई है वहीं बजरंग सेवादल संगठन के ओबैदुल्लागंज ब्लाक अध्यक्ष राकेश नाथ जी का कहना है कि कम से कम सात गौ की मांस हो सकती है जो की गोनियों में भरकर सिलाई करके कार के माध्यम से ले जाया जा रहा था पर तीनों संगठन के बजरंगियों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और एक बड़ी तस्करी का पर्दाफार किया इनके साथ में बजरंग सेवादल संगठन के शांतनु पांडे राकेश नाथ,गौरव कुमार, हर्ष यादव, अमन मालवीय,चिराग शर्मा, डब्बू जायसवाल, विक्की प्रधान और विश्व हिंदू परिषद, व बजरंग दल के पदाधिकारी का समावेश रहा जिसमें इस मुहिम की सफलता प्राप्त हुई