गणेश अग्रहरि प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। कहा जाता है कि हंसी खेल में भहरोर हो जाता है वही कहावत आज कथित पत्रकार ने वीडियो वायरल कर सिद्ध कर दिया चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव निवासी आरिफ पुत्र मोहम्मद निसार अहमद ने अपने हमजोली के बच्चों के साथ पिस्टल रूपी आर्टिफिशियल पिस्टलो के संग खेलते हुए आर्टिफिशियल पिस्तौल का रील बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया था जिसे कथित पत्रकार जैगम हलीम पुत्र हलीमुद्दीन निवासी गांव मोहिउद्दीनपुर उर्फ महगाव थाना संदीपन घाट सजातीय होने के कारण आना जाना घर पर लगा रहता था । बच्चों के द्वारा आर्टिफिशियल पिस्टल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से कटिंग कर आर्टिफिशियल की पिस्तौल की फोटो की कटिंग कर एक्स हैंडल पर वायरल कर दिया । वीडियो वायरल करने पर कौशांबी जनपद में हलचल मच गई थी एक्स हैंडल पर सूचना पाकर चरवा पुलिस सैयद सरावा गांव पहुंचकर आर्टिफिशियल की पिस्तौलों को मौके पर बरामद कर लिया और घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कौशांबी को दी मामला यहीं नहीं रुकता है कथित पत्रकार जैगम हलीम ने पीड़ित से₹50000 की मांग किया पीड़ित के इनकार करने पर परेशान करने की धमकियां दी और पुलिस प्रशासन से तंग करने की धमकियां दी जिस पर पीड़ित कथित पत्रकार जैगम हलीम से क्षुब्द होकर पुलिस अधीक्षक कौशांबी से कथित पत्रकार जैगम हलीम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही चरवा थाना प्रभारी से दूर संचार के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को कथित पत्रकार जैगम हलीम और पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया है जो सबके सामने पिस्तौलों को रखा जाएगा और सही गलत का फैसला सबके सामने किया जाएगा थाना प्रभारी के बातों से ऐसा एहसास हो रहा है कि कथित पत्रकार द्वारा वायरल की गई वीडियो सकारात्मक नहीं है।