Breaking
2 Jan 2025, Thu

स्ट्रीट लाइट जलती दिनभर प्रशासन को सहना पड़ता भुगतान का भार।

अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो यह नगरी एक विश्व पर्यटक के रूप में मानी जाती है पर यहां पर कुछ विभाग द्वारा जैसे नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट सारा दिन जलती रहती है जिससे नगर परिषद प्रशासन पर बिजली खपत का अतिरिक्त भार पडता है परन्तु इस ओर से प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है नगर में लोगों की सुविधा उपलब्ध कराने प्रशासन द्वारा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था जुटाई गई है परन्तु लंबे अरसे से नगर में स्ट्रीट लाइट दिनभर जलती है जिससे बिजली का अतिरिक्त भार प्रशासन को वहन करना पड़ता है हालांकि ऐसा भी नहीं है कि नगर परिषद प्रशासन मे बैठे जिम्मेदार इससे बेखबर हो इसका पूरा भार नगर परिषद को होने वाली जनता से विभिन्न करों के रूप में होने वाली आय से दिन भर जलने वाली बिजली बिल के रूप में भुगतना पड़ता है परन्तु इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है जबकि बिजली बचाने की नगर परिषद विद्धुत मंडल बडी बडी धीगे भरते दिखाई देते हैं तथा संदेश देने मे भी पीछे नहीं रहते इस बेवजह बिजली जलने की न तो मंडल अधिकारियों ने ही चिंता रहती है न ही प्रशासन ही सुध ले पाता है जबकि आम आदमी पर बिजली का भार डाल दिया जाता है जिससे आम आदमी बिलो के भार तले दबकर रह जाता है परन्तु उसकी सुनने वाला कोई नहीं रहता इस संबंध में जब नगर परिषद मे बिजली प्रभारी हिमांचल ठाकुर का ध्यान आकृष्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि बिजली की नवीन एल ए डी लाइट पुरानी हटाकर नई लगाई जा रही हैं यह कार्य शासन स्तर से ही एक कंपनी को सौंपा गया है जिससे कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली जल रही हैं तथा नगर में जलने वाली स्ट्रीट लाइट का बिल का भार संस्था को ही वहन करना पड़ता है हम कंपनी से आग्रह करेंगे कि बिना किसी जरूरत के नगर में स्ट्रीट लाइट न जले जिससे संस्था पर पडने वाले बिजली भार को कम किया जा सके

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *