Breaking
5 Feb 2025, Wed

सरकारी भूमि को प्रशासन ने अज्ञात माफिया के चंगुल से कराया मुक्त,सरकारी जमीन की बिक्री बहुत ही चालाकी से की गई..

उरई । शहर से सटे हुए नाले के किनारे की भूमि की नगर पालिका द्वारा देखरेख में कोताही बरतने पर अज्ञात भूमाफिया सक्रिय हुआ और उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर सरकार की जमीन की बिक्री कर दी उक्त भूमि की बिक्री बहुत ही चालाकी से की गई इसमें विक्री करने वाला महज मोहरा है असली चेहरा पर्दे के पीछे है जिसके सबूत जुटाए जा रहे है । फिलहाल जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेश पर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह नायब तहसीलदार हरदीप एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कुरील ने मौके पर जाकर जेसीबी से कच्चे अतिक्रमण को ढहाया जो उरई ग्रामीण अंदर हद नगर पालिका गाटा संख्या 1051,1052,1053 जो सरकारी भूमि थी उसको कब्जे से मुक्त कराया सैकड़ों लोगों की भीड़ जरूर थी लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई इससे साफ है कि भूमि सरकार की थी अज्ञात माफिया द्वारा किसी दूसरे से पूरी जमीन में प्लॉट की बिक्री करा दी गई जिसकी कीमत करोड़ों में है । यह कार्रवाई किसी की शिकायत पर की गई है ।तहसीलदार शेर बहादुर सिंह से बताया कि गुरुवार से स्थाई सीमांकन किया जाएगा मुक्त कराई गई पूरी भूमि की नाप करा ली गई है इसमें कुछ पक्का निर्माण कार्य है जिसे अभी छोड़ दिया गया है सभी को नोटिस जारी होंगे इसके बाद इन पर भी कार्रवाई होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *