Breaking
22 Jan 2025, Wed

प्रचंड बहुमतों से चुने गए तेजू बाबा कीर धर्मशाला अध्यक्ष समाज ने दोबारा जताया भरोसा

भरत किर पोलाय संवाददाता 

पोलाय कार्तिक पूर्णिमा पर कीर समाज धर्मशाला बिलोटीपुरा उज्जैन मे कीर समाज मालवांचल की बैठक सम्पन्न हुई बैठक आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत करना व धर्मशाला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर की गई थी जिसमें दूर दराज के जिलों से करीब सात सो आठ सो सामाजिक बंधु एवं अंचल से पधारे सामाजिक लोग सम्मिलित हुए कार्यक्रम मे वर्तमान धर्मशाला समिति एवं अध्यक्ष जी ने संपूर्ण तीन साल का लेखा-जोखा जो नियम अनुसार कार्तिक की पूर्णिमा पर पेश किया जाता है नियम अनुसार उन्होंने पूरे 3 वर्षों का हिसाब किताब समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर समाज के लोगों ने संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया कि वाकय वर्तमान अध्यक्ष तेजू बाबा के कार्यों से समाज प्रभावित एवं प्रसन्न है किसी भी सामाजिक लोगों ने पुनः तेजू बाबा पर भरोसा जताते हुए उन्हें 3 वर्षों के लिए प्रचंड बहुमतो से दुबारा चुना है अधिकतम बहुमत मिलने से सभी कार्यकर्ता व सामाजिक बंधुओ में खुशी की लहर दौड गई इस बिच मीडिया के सवाल में बाबा ने कहा कि समाज ने जो मुझे जिम्मेदारीयां दी थी उन्हे बखूबी 3 वर्षों में पूर्ण जिम्मेदारी से मैंने निभाई है जिस पर समाज ने दोबारा मुझ पर भरोसा जताया है और मैं पुनःभरोसा दिलाता हूं कि आपके दिए इस पद की गरिमा समझते हुए आपकी मनसा अनुरूप खरा ऊतरेंगे दोबारा दायित्व सोंपने पर मैं समस्त समाज जनों का आभारी हूं धर्मशाला संरक्षक राम प्रसाद चौहान जी ने बताया कि तेजू बाबा ने 3 साल में धर्मशाला की दशा व दिशा बदल दी इसीलिए दोबारा उन्हें ही सेवा का मौका समाज ने दिया है इस बीच बाबा को उनके चाहने वालों की बधाई देने हेतु कतारे बनना शुरू हो गई बधाई का दौर जारी है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *