Breaking
24 Nov 2024, Sun

तालीबानी सजा: नाबालिग से बर्बरता, उल्टा लटकाकर पीटा, मुंह पर किया मिर्च का धुआं,

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रखने

बच्चों को गैराज में ले जाकर और उल्टा लटकाकर मारपीट की, फिर मिर्च को धुनी दी गई.का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में घटी थी।

चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चे को दी सजा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर लटकाया गया है। बच्चा लगातार दर्द की वजह से रोता-बिलखता दिखाई पड़ता है। इसके बावजूद उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है। वीडियो में एक आदमी दूसरे लड़के को भी बांधता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में लोग किशोर पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 137(2) (अपहरण), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115 (चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील कृत्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पूर्व सीएम ने की आलोचना

इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की। कमलनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआं लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

कांग्रेस नेता ने इसे बताया खतरनाक और बर्बरतापूर्ण

कांग्रेस नेता ने कहा कि पांढुर्णा और पूरे मध्य प्रदेश की जनता से आग्रह करता हूं कि छोटे-छोटे मामलों में इस तरह से धैर्य खो देना और बच्चों को बर्बरता से दंडित करने की मानसिकता बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह का अपराध होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए न कि कानून हाथ में लेकर बच्चों के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *