Breaking
22 Feb 2025, Sat

स्वाति मालीवाल ने चीरहरण की तस्वीर पोस्ट कर AAP पर साधा निशाना, चुनावी नतीजों के बीच बढ़ा सियासी तापमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट काउंटिंग जारी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत के साथ आगे बढ़ती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. इस बीच आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया हैय. उन्होंने सोशल मीडिया पर महाभारत के द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर वाला पोस्ट शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है.

स्वाति मालीवाल ने कसा AAP पर तंज

स्वाति मालीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर जनता को हो रही परेशानियां उजागर करती रही हैं. शनिवार को उन्होंने महाभारत के दौरान द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर की है. हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ है.

स्वाति मालीवाल ने X पर एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अहंकार तो रावण का भी नहीं बचा था.’ उन्होंने यह पोस्ट पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के चुनाव हारने के बाद की है.

मैं अपनी पार्टी क्यों छोड़ूं?’

आजतक से बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि,’मैं अपनी पार्टी क्यों छोड़ूं, मैंने इस पार्टी (AAP) को 18 साल दिए हैं.’ स्वाति मालीवाल ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि पार्टी से इतनी शिकायतें होने के बावजूद और AAP की सीट से राज्यसभा सदस्य होने के बाद भी वह पार्टी के साथ क्यों बनी हुई हैं.

बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. स्वाति ने शिकायत में दावा किया था कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी उनके सचिव बिभव ने उनके साथ साथ बदसूलकी की. बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. स्वाती ने इस मामले में FIR भी दर्ज कराई थी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *