Breaking
11 Mar 2025, Tue

कर्क रेखा पाइंट पर स्वाद संगम केन्टीन एवं प्रदर्शनी केन्द्र का शुभारंभ सत्या स्व सहायता समूह की दीदी संचालित करेंगी स्वाद संगम केन्टीन 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले में विष्व धरोहर सांची के स्तूपों एवं बौद्ध स्मारक सतधारा एवं सुनारी के समीप भोपाल विदिशा मार्ग पर दीवानगंज के समीप कर्क रेखा निकलने वाला पाइंट है जिस पर सॉंची विदिशा जाने वाले हजारों पर्यटक एवं यात्रीगण रूककर देखते हैं तथा सेल्फी के रूप में अपनी यात्रा को यादों के रूप में सहेजते है यात्री पर्यटकों की सुविधा एवं समूह की दीदियों को आजीविका से जोड़ने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन के निर्देशन में कर्क रेखा पाइंट पर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रायसेन द्वारा स्वाद संगम केन्टीन एवं प्रदर्शनी केन्द्र का शुभारंभ किया गया है

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ऐसे भवन जो रिक्त हैं एवं उपयोग में नहीं आ रहे हैं उन्हें स्व सहायता समूह की मांग पर समूह के संगठन को सौंपा जा सकता है कर्क रेखा के निकट अनुपयोगी पंचायत भवन की मरम्मत कर उसे उपयोग में लाकर सत्या स्व सहायता समूह ग्राम छोला पंचायत नरखेड़ा विकासखंड सॉंची को सौंपा गया एवं भवन की मरम्मत पंचायत द्वारा कराई गई स्वाद संगम केन्टीन एवं प्रदर्शनी हेतु समूह को सीसीएल से राशि उपलब्ध कराई गई है म.प्र. डे रा. ग्रा. आ. मिशन द्वारा रायसेन जिले में गरीब वर्ग की महिलाओं को लखपती की श्रेणी में लाने हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में 30 जनवरी 2025 को कर्करेखा ग्राम नरखेडा विकासखंड सॉंची जिला रायसेन में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने जनपद सॉची अंतर्गत उन्नति संकुल स्तरीय संगठन के द्वारा संचालित स्वाद संगम केन्टीन एवं प्रदर्शनी केन्द्र का शुभारंभ किया जिसका संचालन ग्राम छोला के सत्या स्व सहायता समूह की श्रीमति नीतू जाटव द्वारा किया जाएगा केन्टीन एवं प्रदर्शन केन्द्र के शुभारंभ पर विधायक डॉ चौधरी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह भी इस रूट से आवागमन के दौरान इस केन्टीन में अवश्य रूप से रूकेंगे केन्टीन खुलने से यहां से गुजरने वाले पर्यटक एवं यात्रियों को सुविधा मिलेगी साथ ही समूह की दीदियों को स्थाई आजीविका उपलब्ध होगी इस प्रदर्शनी केन्द्र में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा तैयार रायसेन जिले के समस्त उत्पाद प्रदर्शनी सह विक्रय किया जाएगा जिससे उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं बाजार उपलब्ध हो सके इस स्वाद संगम केन्टीन के शुभारंभ अवसर पर सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित जनपद पंचायत सॉची मप्र डे-रा. ग्रा. आ.मिशन की टीम उपस्थित रही केन्टीन के शुभारंभ हेतु समूह की अध्यक्ष नीतू जाटव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *