Breaking
3 Jan 2025, Fri

दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध मौत

Bhopal Medical Student Died : दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई भोपाल के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। 29 दिसंबर को भोपाल के अवधपुरी स्थित गैलेक्सी सिटी निवासी नित्या साहू (21) राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज(Bhopal Medical Student Died) के अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना, पुष्पक गंधारे के साथ पचमढ़ी गई।

अचानक  बिगडी तबियत

पचमढ़ी टीआइ उमाशंकर यादव के अनुसार, रात को खाने के बाद मुस्कान कमरे में सोने चली गई। सोमवार सुबह 7:45 बजे वंदेभारत से जाने के लिए होटल से निकल रहे थे। इसी दौरान नित्या का स्वास्थ्य बिगड़ा, उसे उल्टियां होने लगी। साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी हैं।

दो चिकित्सकों की टीम ने किया पीएम

पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा और डॉ. अनिता साहू ने पीएम किया। प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से छात्रा की मौत का संदेह हैं। जांच के लिए विसरा प्रयोगशाला भेजा गया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *