उरई । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बबीना का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज औचक निरीक्षण किया और पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को परखा और छात्रों से उनकी पढ़ाई से संबंधित सवाल किए। इस दौरान उन्होंने पाया कि शिक्षा का स्तर काफ़ी अच्छा है।
इसी दौरान बच्चों ने जिलाधिकारी से भोजन के संबंध में अपनी शिकायतें साझा कीं। बच्चों ने बताया कि मेन्यू के हिसाब से समय से भोजन नहीं दिया जा रहा है और लगभग एक सप्ताह से भोजन समय पर नहीं मिल रहा है। बच्चों ने यह भी बताया कि आज का भोजन भी देर से किंतु काफ़ी अच्छा और स्वादिष्ट दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि भोजन के इस मामले में प्राचार्य ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी।
जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और प्राचार्य की इस लापरवाही पूर्ण कार्यवाही के दृष्टिगत उनकी सेवा समाप्ति के हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि भोजन की व्यवस्था को सुधारने के लिए चार सदस्यीय एक टीम गठित कर दी गई है ।उक्त टीमखानपान की स्थिति की निगरानी रखेगी ।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खंड विकाश अधिकारी और क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि वे नियमित अंतराल पर सुबह और शाम को कानूनगो और लेखपाल के माध्यम से भोजन की उपलब्धता और गुणवत्ता की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रसोई घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि भोजन की गुणवत्ता और प्रक्रिया की निगरानी की जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि रसोई की निगरानी की तस्वीरें लेकर ग्रुप पर भेजी जाएं, ताकि सभी संबंधित अधिकारी समय-समय पर स्थिति का जायजा ले सकें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।