SP जालौन द्वारा कोत. उरई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर, थाना/CCTNS कार्यालय, महिला, साइबर हेल्प-डेस्क,मालखाना जब्त व सीज वाहनों आदि का निरीक्षण किया तथा थाना के अभिलेखों का अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को अद्यावधिक करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस संबन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि मालखाने में रिकॉर्ड की स्थिति संतोषजनक पाई गई साथ ही कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटर के बारे में निर्देशित किया गया कि उनकी पड़ताड़ करें यदि अपराध की दुनिया से दूर है तो इनको राहत दे साथ ही पिछले कुछ दिनों में मुकदमे ज्यादा पंजीकृत हुए है उनको अभियान चलाकर 15 दिन में पटरी पर लाने के लिए प्रभारी निरीक्षक उरई को कहा गया है इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि दो पहिया वाहन अधिक मात्रा में कोतवाली परिसर में खड़े है उनको न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर डिस्पोजल कराने के लिए निर्देशित किया गया