Breaking
3 Jan 2025, Fri

भाजपा की सदस्यता लेने पर ही छात्र को मिलेगा लैपटॉप और टेबलेट..

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

प्रतापगढ़। माँ गोमती डिग्री कॉलेज  के एक कर्मचारी ने छात्र को फोन कर भाजपा की सदस्यता लेने के लिए दबाव बनाने के प्रयास किया, कर्मचारी का कहना है कि जिस भी छात्र को सरकार द्वारा मुफ्त में दिएं जाने वाले लैपटॉप व टेबलेट लेना है। तो उसे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है नहीं तो लैपटॉप व टैबलेट उसे नहीं मिलेगा बड़ा सवाल है कि लैपटॉप और टेबलेट विद्यालय द्वारा अपने पैसों से नहीं दिया जा रहा है.

यह सरकार की योजना है इसका वितरण किसी भेदभाव के छात्र व छात्राओं में होना चाहिए। जबरन किसी पार्टी की सदस्यता दिलाना कहा तक न्याय संगत है। छात्र मोहित वर्मा को जो भाजपा की सदस्यता लेने के लिए दबाव बनाने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस तरह भी संभव है कालेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों व छात्राओं पर भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए भी दबाव बनाया गया होगा। जबरन सदस्यता दिलाना तानाशाही रवैये के तरफ इशारा कर रहा है। अगर भारत के किसी भी छात्रों छात्राओं व नागरिकों को किसी भी राजनैतिक पार्टी की सदस्यता लेने है तो वह उसकी स्वेच्छा पर आधारित होना चाहिए न की दबाव बना करके।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *