Breaking
22 Jan 2025, Wed

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा सकुशल और निर्विघ्न संपन्न

उरई ।, राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा जनपद में सकुशल और निर्विघ्न तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन वातावरण में छात्रों ने परीक्षा दी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ मिलकर परीक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय मेडिकल कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों का पालन सुनिश्चित किया। पुलिस और प्रशासन के सख्त निगरानी के सकुशल परीक्षा संपन्न हुई । साथ ही जिले में कुल 5952 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन अनुपस्थिति परीक्षार्थियों की संख्या अधिक देखी गई है समाचार लिखे जाने तक संख्या नहीं मिल सकी इसी के साथ प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पहली बार जिले स्टार हुई प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई। जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें दो जालौन में और एक कालपी के आटा में बाकि सभी परीक्षा केंद्र उरई में थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *