सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शुक्रवार 28 फरवरी को सागर आयेंगे। वे निकटवर्ती ग्राम कर्रापुर में संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में सम्मिलित होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उक्त दौरा कार्यक्रम को लेकर डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री पटवारी शुक्रवार 28 फरवरी को दोपहर 03 बजे विदिशा से रवाना होकर शाम 05 बजे सागर जिले के कर्रापुर पहुंचेंगे। वे यहां आयोजित संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल होकर शाम 6.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जिले के कर्रापुर आगमन को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जिले में आगमन पर सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उनके भव्य एवं गरिमामय स्वागत करने की अपील की है।