Breaking
22 Jan 2025, Wed

प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:महिलाएं-बुजुर्ग चोटिल, एक लाख लोग पहुंचे थे; बाउंसर्स रोककर एंट्री कराने लगे तो भीड़ बेकाबू हुई

मेरठ: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बुजुर्गों के दबने की खबर है। बताया जाता है कि प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान यह भगदड़ मची है। आज कथा का छठा दिन है।

जानकारी के मुताबिक बाउंसर्स के रोकने पर धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ मच गई। कथा में रोज़ एक लाख से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही है।

मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ महिलाएं गिरी थीं उन्हें उठा लिया गया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि कथा के लिए सभी आवश्यक परमीशन पहले ही ले ली गई थी। उन्होंने कहा कि एंट्री गेट पर थोड़ी सी भीड़ थी जिसमें कुछ महिलाएं गिर गईं। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *