Breaking
28 Dec 2024, Sat

चाकूबाजी, युवक के सीने पर 20 से ज्यादा वार; फिर गला रेतकर युवक को मार डाला..

इंदौर। परदेशीपुरा में शुक्रवार दोपहर एक बदमाश ने बीच बाजार युवक की हत्या कर डाली।आरोपित ने युवक को 22 बार चाकू घोंपे। जैसे ही वह जमीन पर गिरा आरोपित ने उसका बाल पकड़ कर गला रेत डाला। दिलदहला देने वाली यह घटना छह नंबर गली में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दोनों (मृतक और आरोपित) शराब के नशे में थे।

होटल में नौकरी करता था

डीसीप जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक । अर्जुन गौहर नगर निवासी विनोद शिवनारायण राठौर की प्रमोद जगप्रसाद यादव ने हत्या की है। विनोद सरवटे बस स्टैंड स्थित एक होटल में नौकरी करता था।

नशे में हुआ विवाद

दोपहर को चौराहा से शराब के नशे में झुमता हुआ जा रहा था। शराब के नशे में धुत प्रमोद से उसकी कहासुनी होने लगी। प्रमोद ने गुस्से में चाकू मारना शुरु कर दिए। विनोद घायल होकर नीचे गिर गया। आरोपित प्रमोद घायल पड़े विनोद के पेट में दनादन चाकू घोंपता रहा।

रेत दिया गला

अंत में उसके सिर के पास बैठकर गला भी रेत डाला। टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक विनोद को अस्पताल भिजवाया लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

दुकान से पाऊच खरीदा और नशे में झगड़ने लगे

टीआई के मुताबिक दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। दोनों ने एक दुकान से पाऊच खरीदा और एक साथ आगे बढ़े। विनोद नशे में अपशब्द बोल रहा था। वह साथ चल रहे प्रमोद से उलझने लगा। प्रमोद ने उसके हाथ भी जोड़े।दोनों में हाथापाई होने लगी। गुस्से में प्रमोद ने उसके हाथ और पेट में चाकू मारे।

22 बार चाकू घोंपा

राहगिरों ने बचाने का प्रयास किया और दोनों को अलग-अलग कर दिया। चाकू लगने से विनोद नीचे गिर गया। आरोपित प्रमोद दौड़कर उसके पास पहुंचा और बगैर रुके 22 से ज्यादा बार चाकू घोंपा। इसके बाद आरोपित ने गला भी रेत डाला।

डीसीपी के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया उसने विनोद से ही चाकू छीना था।गिरफ्तारी के दौरान उसके हाथ पैर में चोट लगी है।उसके विरुद्ध मारपीट और चोरी के प्रकरण मिलें है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *