Breaking
22 Feb 2025, Sat

सोनी सब 24 फरवरी को श्री राम घाट, उज्जैन में ‘वीर हनुमान’ के लिए क्रांतिकारी 3डी स्काई प्रोजेक्शन प्रस्तुत कर इतिहास रचने को तैयार!

वीर हनुमान का भव्य आगमन!

उज्जैन, फरवरी 2025: सोनी सब भारतीय मनोरंजन जगत में एक क्रांतिकारी कदम उठा रहा है। भारत में एक रिकॉर्ड बनाते हुए चैनल अपना पौराणिक धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ का लॉन्च बिल्कुल ही अलग तरीके से करने जा रहा है। 24 फरवरी को पवित्र नगरी उज्जैन के श्री राम घाट पर सांसों को थाम लेने वाले स्काई प्रोजेक्शन के साथ इसका शुभारंभ किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि समारोह की शुरुआत करते हुए सोनी सब उज्जैन में रात को आकाश में भगवान हनुमान की दिव्य जीवन यात्रा का भव्य 3डी होलोग्राफिक प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा। यह ऐतिहासिक दृश्य 24 फरवरी को शाम 6:45 बजे से रात 10 बजे तक उज्जैन के आसमान में दिखाई देगा, जो भारत में इस तरह का पहला आयोजन होगा। इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए शो के प्रमुख कलाकार आरव चौधरी, सायली सालुंखे, माहिर पांधी और आन तिवारी भी श्री राम घाट पर मौजूद रहेंगे।

शो में भगवान हनुमान के पिता केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी ने उज्जैन के लोगों से इस अनूठे क्षण का गवाह बनने के लिए श्री राम घाट पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं कि हम भारत में पहली बार 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन के साथ इतिहास रचने जा रहे हैं। उज्जैन आकर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने और लोगों को युवा हनुमान की अनूठी कहानी की झलक दिखाने के लिए मैं उत्सुक हूं। कुछ शो खास होते हैं, और ‘वीर हनुमान’ ऐसा ही एक शो है, जो दर्शकों को न केवल पर्दे पर बल्कि वास्तविक दुनिया में भी अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। 24 फरवरी को शाम 6:45 बजे से हमारे साथ जुड़ें और उज्जैन में भगवान हनुमान के आगमन का स्वागत करें!”

‘वीर हनुमान’ का प्रसारण 11 मार्च से हर सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे केवल सोनी सब पर होगा।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *