Breaking
20 Jan 2025, Mon

व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से करें निस्तारण

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद जिलाधकारी ने उनकी समस्याओं को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये। उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें मौनी मन्दिर के पास पड़ने वाली सब्जी मण्डी में प्रायः अधिक भीड़ होने के कारण उक्त सब्जी मण्डी का स्थानान्तरण शीघ्र ही रामकुण्ड उरई के पीछे किये जाने के निर्देश दिये गये, विद्युत पोल पर खुले हुए विद्युत कनेक्शन बॉक्स को शीघ्र रिपेयर करने के निर्देश दिये, तथा मुख्य बाजार से बन रही सड़क के दोनों ओर इण्टरलॉकिग शीघ्र लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने का समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गयें। तथा समस्त व्यापारियों को मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दियें। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उरई सिटी मजिस्ट्रेट उरई, सी०ओ० नगर उरई, उपायुक्त राज्य कर उरई तथा अन्य अधिकारीगण एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *