Breaking
22 Dec 2024, Sun

किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए समाजवादियों ने डीम को दिया पांच सूत्रीय ज्ञापन

 

उरई । जिले में किसानों अपने खेतों में बुवाई के लिए खाद्य व सिंचाई के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है । सपा के स्थानीय सांसद नारायण दास अहिरवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला किसानों की समस्या से उनको अवगत कराया इसके बाद निस्तारण पांच सूत्रीय ज्ञापन उनको सौंपा जिसमे मांग की कि समितियों में खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए , किसानों के खराब नलकूपों में ट्रांसफार्मरों को तत्काल प्रभाव से बदलवाया जाय,खराब पढ़े सरकारी नलकूप को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाय, नहरों को फुलगेज से चलाया जाय जिससे टेल तक सिंचाई के लिए पानी पहुंच सके, आवारा पशुओं की पुख्ता व्यवस्था की जाय । ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर,पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, प्रदेशीय सचिव प्रदीप दीक्षित, वरिष्ठ समाजवादी अशोक गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता जमालुद्दीन पप्पू आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed