Breaking
22 Feb 2025, Sat

शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक की गुंडागर्दी अपने जवान लेकर व्यापारी गोविन्द सिंह मीणा के घर पहुंचे धमकाने

शुजालपुर संवाददाता

सिटी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक की गुंडागर्दी अब सिर चढ़कर बोल रही जहां देखो वहां अपनी गुंडागर्दी का रोब झाड़ने साहब पहुंच जाते न्याय की कुर्सी पर बैठकर अन्याय के प्रति काम करे रहे विगत दिनों व्यापारी गोविन्द सिंह मीणा द्वारा सिटी थाने पर आवेदन दिया गया था कि मेरे साथ में पंकज परमार व उसके साथियों ने लुट की घटनाओं को अंजाम दिया मगर साहब ने आवेदन लेकर 15 दिन जांच का हवाला देकर चलता कर दिया

*किडनैपिंग की साजिश रचने वाले पर पंकज परमार कार्यवाही क्यों नहीं*

कुछ दिन बाद सीजिंग एजेंट द्वारा पुलिस प्रशासन व आम नागरिकों को गुमराह कर अपनी ख़ुद की किडनैपिंग की साजिश रच कर अपने मोबाइल से पंकज परमार द्वारा अपने भानेज पवन वॉट्सएप पर वाइस मेसेज में बोला गया कि पवन तू जल्दी आजा यो गोविन्द जोनवाल ओर राहुल कंजर मेरे को मार देगा जो कि पूरी तरह मन घड़ंत कहानी बनाई गई शहर में पंकज परमार के हुड़दंगियों रोड जाम लगा कर नारेबाजी की गई पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए मगर पुलिस प्रशासन फिर भी हाथ पर हाथ रखे बैठी रही न कि किटनेपिंग की साजिश रचने वाले पर कोई कार्यवाही की

*उल्टा चोर कोतवाल को डॉटे*

जब किडनैपिंग की खबर शहर में मची तो पुलिस प्रशासन द्वारा गोविन्द सिंह मीणा को सुंदरसी से पुलिस हिरासत में ले लिया गया और अकोदिया थाने पर रात 12 बजे तक गोविंद सिंह मीणा को पूछताछ कर बोला गया कि पंकज को कहा छिपाया हे बता दे नहीं तो तुझे जेल भेज देंगे

*सीएम हेल्पलाइन बंद कराने पहुंचे पीड़ित के घर*

गोविन्द सिंह मीणा द्वारा न्याय नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री जन हित पोर्टल 181 पर शिकायत की गई थी उसी शिकायत की भड़ास निकालने प्रवीण कुमार पाठक फरियादी के घर जाकर रोब झाड़ने लगे बिना सूचना दिए गोविंद मीणा के घर पहुंच गए और उनकी मम्मी के साथ खूब बदतमीजी की सीएम हेल्पलाइन बंद करने का यह कौन सा तरीका है सीएम हेल्पलाइन बंद करने के लिए अपनी वर्दी का रोग झाड़ से नजर आए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक गोविंद मीणा की समस्या का समाधान ना करते हुए उसकी डरा धमका कर और उसकी मम्मी से बदतमीजी कर कर सीएम हेल्पलाइन बंद करने का यह नया तरीका लोगों से दादागिरी करो अपनी वर्दी का रोब झाड़ों

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *