अरुण कुमार शेंडे
रामलीला मेला में बच्चों के लिए शानदार झूले महिलाओं के लिए खरीदी के लिए मीना बाजार सॉफ्टी चाऊमीन इत्यादि कई आकर्षक दुकानें लग गई हैं
रायसेन शहर में आज से श्री रामलीला मेला का भव्य आयोजन गजानन गणपति की शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया 20 दिवसीय श्री रामलीला मेला को लेकर इस साल जोरदार तैयारीयां की गई हैं आज 14 दिसंबर को भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा श्री राम मंदिर तिपट्टा बाजार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकली गई शोभायात्रा के साथ ही श्री रामलीला मेला का प्रारंभ हुआ है जो की 8 जनवरी 25 तक चलेगा इस दौरान श्री रामलीला में अनेक आयोजन होंगे रामलीला मेला समिति के मुख्य आयोजक पंडित बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कृपा से श्री रामलीला मेला का आयोजन 14 दिसंबर शनिवार से शुरू हुआ है स्थानीय पत्रों द्वारा श्री राम चरित्र मानस के आधार पर श्री रामलीला का मंचन प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा जिसमें राम बारात गंगा तरण मेघनाथ वध रावण वध ऐसी कई लीलाआऔ का मंचन होगा इस तरह 8 जनवरी को रामलीला मेला का रावण वध की लीला के साथ समापन होगा
16 दिसंबर को निकाली जाएगी शिव बारात
रायसेन में श्री रामलीला मेला के शुभारंभ के साथ ही अनेक भव्य आयोजन होंगे इसमें मुख्य रूप से 16 दिसंबर को शिव बारात 20 दिसंबर को श्री राम बारात 23 दिसंबर को श्री राम वनवास गंगा तरण 28 दिसंबर को लंका दहन और 8 जनवरी को रावण वध की लीला का आयोजन होगा