Breaking
23 Dec 2024, Mon

शर्मनाक : अंबाजी तीर्थस्थल में किशोरी से किया 6 लोगों ने गैंगरेप, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे

गुजरात के बनासकठा विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। अंबाजी क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से 6 लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने वारदात के दौरान लड़की के मुंह में कपड़ ठूंस दिया था, जिससे नाबालिग बेहोश हो गई।

परिचित ही ले गया था बाइक से

अंबाजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपने बड़े पिता के घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक परिचित व्यक्ति ने उसे बाइक पर बैठा लिया और इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां 6 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।

मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा लड़की शोर न मचाए इसलिए आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था। इस वजह से पीड़िता मौके पर ही बेहोश हो गई, तब उसी हालत में सभी उसे छोड़कर भाग निकले। नाबालिग किसी तरह राहगीरों की मदद से घर पहुंची। इस मामले में नाबालिग की मां ने अंबाजी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एक आरोपी घोडा टांकणी गांव का होने का जिक्र किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर अंबाजी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नाबालिग का मेडिकल चेकअप की भी कार्रवाई शुरू की है। शिकायत में नाबालिग की मां ने आरोपी घोडा टांकणी गांव के होने का जिक्र किया है, जो नाबालिग को बाइक पर बिठाकर छापरी रोड पर सुनसान जगह पर ले गया था। जहां उसने 6 लोगों के साथ दुष्कर्म किया। पवित्र तीर्थस्थल में दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

नवरात्रि के दौरान भी कई जिलों में गैंगरेप की घटनाएं हुई थीं वडोदरा तालुका पुलिस थाने से महज ढाई किलोमीटर दूर भायली-बील रोड विस्तार में नवरात्रि की दूसरी रात यानी की 4 अक्टूबर को दुष्कर्म की वारदात हुई थी। यहां रात 11.30 बजे के करीब सुनसान रोड पर कक्षा 11वीं में पढ़ाई करने वाली नाबालिग अपने 16 वर्षीय दोस्त के साथ बैठी थी। तभी उसके साथ गैंगरेप हुआ था। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *