Breaking
12 Dec 2024, Thu

शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस

नर्मदापुरम: यहां एक बार फिर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इन युवकों ने इस युवक को नग्न कर बेल्ट और लात-घूसों से बेरहमी से मारा. युवक खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन युवक की पिटाई होती रही. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नग्न कर की मारपीट

नर्मदापुरम से मारपीटा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 से 4 लोग एक युवक के साथ निर्दयी तरीके से मारपीट कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह पास में ही किसी नहर किनारे का वीडियो है. मारपीट करने वाले युवकों में से एक वीडियो भी बना रहा था. इन युवकों ने पहले युवको नंगा किया और फिर उसको जमीन पर कई बार घसीटा. बेल्ट और लात घूसों और जूते चप्पलों से जमकर बारी-बारी से मारपीट करते हुए गालियां दीं.

यह वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है. इसके वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

एसडीओपी पराग सैनीने बताया कि “यह मामला 29 नवंबर का है. मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर थाना देहात में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद 3 आरोपी राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और ऋतिक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को कोर्ट में पेश किया गया है. प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक झगड़े और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. मामले की अभी जांच चल रही है.”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *