Breaking
26 Dec 2024, Thu

एसएफ जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या … रातभर शव के पास रहा हत्यारा, सुबह आत्मसमर्पण करने पहुंचा थाना

बालाघाट में एसएएफ जवान ने अपनी कॉन्स्टेबल पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात 10 से 11 बजे की बीच की है। वारदात के बाद आरोपी ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी पति इंदौर और कॉन्स्टेबल पत्नी बालाघाट पुलिस लाइन में पदस्थ थी।

एसएएफ के निलंबित जवान ने गला दबाकर अपनी पुलिस आरक्षक पत्नी कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी निलंबित आरक्षक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। आरोपी ने गत वर्ष अपने ससुर और साले पर भी प्राण घातक हमला किया था। हत्या के प्रयास के आरोप में वह फरवरी माह में जेल से छूटकर आया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 13 महाराणा प्रताप नगर में उपासना बघेल उम्र 28 वर्ष की उसके पति विषाल बघेल ने गला दबाकर हत्या कर दी। महिला पुलिस लाइन बालाघाट में आरक्षक के पद पर कार्यरत थी। आरोपी विशाल एसएएफ बटालियन इंदौर में जवान के पद पर पदस्थ था। उसने लगभग डेढ़ साल पूर्व अपने ससुर तथा साले पर प्राण घातक हमला किया था। जिस कारण वह लगभग एक साल जेल में रहा। फरवरी में जमानत का रिहा हुआ था। उसे निलंबित कर दिया गया था।

बीती रात दोनों के बीच पारिवारिक बात को लेकर कलह हो गई थी। जिस कारण निलंबित आरपीएफ जवान ने गला दबाकर अपनी आरक्षक पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने सुबह थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर मकान मालिक सहित अन्य से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *