Breaking
22 Feb 2025, Sat

अज्ञात आरोपीयों द्वारा सनसनीखेज हत्या की वारदात,24 घण्टे में जघन्य अपराध का खुलासा:तीन आरोपीयों को शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शाजापुर जिले के थाना मोहन बडोदिया क्षेत्र मेे अज्ञात आरोपीयों द्वारा सनसनीखेज हत्या की वारदात करने वाले को आरोपीयों केा 24 घण्टे में अन्दर अपराध का खुलासा एंव आरोपीयों को गिरफ्तार करने में पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल की है

गिरफ्तार आरोपीः-राहुल पिता नारायण मालवीय उम्र 27 वर्ष,  सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण जाति मालवीय उम्र 21 वर्ष,  ममताबाई पति मुकेश मालवीय निवासी गण रामकृष्ण नगर सार

घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 12.02.2025 को सुचना मिली की जगदीश पाटीदार के कुँए खेत पर बना मकान जंगल ग्राम फर्दखेडी मे मुकेश पिता प्रभुलाल मालवीय निवासी रामकृष्ण नगर सारसी वाले की हत्या कर दी है सुचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहा पर खेत पर बने कमरे के अंदर खाट पर मृतक मुकेश पिता प्रभुलाल मालवीय मृत अवस्था मे मिला जिसका बहुत ही निर्दयी तरिके गला कटा हुआ था। जिस पर मौके की कार्यवाही कर मृतक का पोस्ट मार्टम करवाया गया। तथा आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रं. 40/25 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक  शाजापुर  यशपाल सिंह राजपुत के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी0एस0 बघेल एंव अनुविभागीय अधिकारी  गोपाल सिंह चैहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहन बडोदिया निरीक्षक प्रेम किशोर व्यास के साथ टीम गठित की गयी।

घटना का कारणः- विवेचना दिनांक 13.02.2025 को सुद्रढ मुखबीर की सुचना एंव सायबर सेल की मदद से आरोपी 1. राहुल पिता नारायण मालवीय उम्र 27 वर्ष, 2. सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण जाति मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी गण रामकृष्ण नगर सारसी को दिनांक 13.02.25 को गिरफ्तार व पुछताछ करते आरोपियो ने स्वीकार किया।

आरोपी राहुल का मृतक मुकेश की पत्नि ममता मालवीय से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा आरोपी राहुल व ममताबाई मृतक मुकेश मालवीय को रास्ते से हटाना चाहते थे। प्रेम प्रसंग की बात को लेकर दिनांक 11.02.25 व 12.02.25 की दरमियानी रात आरोपी राहुल ने अपने साथी सुनिल व ममता बाई के साथ मिलकर मुकेश मालवीय की हत्या की साजिश रची व जब मृतक जगदीश पाटीदार के खेत पर बने मकान पर रात्री मे सो रहा था तब मृतक की पत्नि ममताबाई द्वारा मकान का दरवाजा खोलकर दोनो आरोपी राहुल व सुनिल को अपने पति मुकेश की हत्या करने के लिए मकान के अंदर बुलाया व राहुल तथा सुनिल दोनो ने चाकु से मृतक मुकेश का गला रेतकर हत्या कर दी।

24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मे मोहन बडोदिया थाना प्रभारी कार्य० निरीक्षक प्रेमकिशोर व्यास व टीम कार्य उनि गोविन्द प्रसाद चैबे, कार्य उनि कैलाश नारायण यादव, कार्य सउनि सुभाष पटेल, कार्य सउनि इसराईल खाँन, कार्य सउनि लाखनसिंह राजपुत कार्य सउनि सैय्यद मेहमुद अली, कार्य प्रआर. 270 विनोद, कार्य प्रआर. 499 जगदीश, कार्य प्रआर. 57 जितेन्द्र, कार्य प्रआर. 104 प्रदीपसिंह, कार्य प्रआर. 44 सुरेश, आर. 246 देवीसिंह आर. 362 सुरेश, आर. 426 पवन, आर. 300 संदीप, आर.234 सुनिल, आर. 583 केशव, आर. 345 जीवनसिंह, आर. चालक 334 सुभाष की महत्वपुर्ण भुमिका रही

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *