Breaking
14 Dec 2024, Sat

जितना बेचना है बेचो – ना कोई रोक-टोक ना ही किसी का भय क्योंकि सब इंस्पेक्टर सुरेश पटेल का हे खुला संरक्षण

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर तहसील में पदस्थ भ्रष्ट व गांधी छाप के हवस के पुजारी सब इंस्पेक्टर सुरेश पटेल के आगे जिला प्रशासन आबकारी अधिकारी निधि जैन भी नतमस्तक दिखाई दे रही है इसका फायदा उठाकर सब इंस्पेक्टर सुरेश पटेल शराब माफियाओं के साथ दिन दुगनी और रात चौगुनी करके पैसा कमाने में लगे हुए हैं इनके निकम्मेपन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में शराब जोरों पर बेची जा रही है मगर इस भ्रष्ट के कानो जू तक नहीं रह रही है

गांव गली मोहल्ले और किराना दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील में आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब बिक्री का खेल क्षेत्र में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री जोरों पर चल रहा है कोई भी गांव हो गली मोहल्ला या किराना में दुकान भले पानी उपलब्ध हो या ना हो देशी शराब बियर व्हिस्की रम जो भी ब्रांड चाहिए बड़े आसानी से उपलब्ध हो रहा है जानकारी के अनुसार सूत्रों का कहना है कि ये शराब सब इंस्पेक्टर किस पर गांव गांव दुकानों पर परोसी जा रही है कोई कुछ कहने वाला नहीं है ना ही किसी का कोई दवाब है जो भी थोड़ा बहुत दबाव बनता है वहां लेनदेन कर सेटिंग से काम चल रहा लेकिन शराब बेचने वाले औ रशराब सप्लाई करने वाले के लिए आबकारी व पुलिस मानो कोई चीज ही नहीं है जिस पर थोड़ी बहुत करवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाती है पर आबकारी विभाग ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र को जानता ही नहीं इसके बावजूद इसकी बिक्री पर ना कोई पाबंदी है ना ही कोई सुध लेने वाला अब देखना है कि आबकारी विभाग क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक रही देशी शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करते हैं या नहीं क्षेत्र की जनता महिला क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए एकजुट होकर शासन से आस लगाए बैठे हैं।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *