Breaking
12 Nov 2024, Tue

पीएम मोदी को देख पेड्रो सांचेज ने भी भीड़ की ओर उठाया हाथ, सामने आया वीडियो

पीएम मोदी आज गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में सी-295 एयरक्राफ्ट के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भी मौजूद हैं।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार तड़के वह गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे। वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। स्पेन लौटने से पहले मंगलवार को उनका मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है। स्पेन के पीएम सांचेज़ प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार सुबह वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन करने से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए।

करीब पौने तीन किलोमीटर का मेगा रोड शो

पीएम मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ वडोदरा में रोड शो कर रहे हैं। उनका ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर का है। उनके रोड शो को लेकर वडोदरा के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। भारी संख्या में लोग इक्टठा हुए हैं। सुबह से ही लोग उनके रोड शो के रास्ते के दोनों किनारों पर उन्हें देखने के लिए जमा हैं। लोग पोस्टर और बैनर लेकर खड़े हैं।

पीएम मोदी ने 2022 में रखी थी आधारशिला

बता दें कि साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी 295 एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी कॉम्लेक्स के निर्माण की आधारशिला रखी थी। वडोदरा में टाटा के इस एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स में कुल 40 सी 295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे। यह देश में निजी क्षेत्र की पहली एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है। सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना हैं।

4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं। वहीं, बाकी 40 का निर्माण भारत में किया जाना है। इसके साथ ही पीएम मोदी 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेल, हाईवे और नदियों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *