Breaking
14 Dec 2024, Sat

SDM थप्पड़ कांड : समरावता पहुंचे नरेश मीणा, मीडिया से कहा- गिरफ्तारी देने गांव पहुंचा हूं लेकिन पुलिस यहां नहीं

Naresh Meena Slapped SDM: राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड जड़ दिया. इसके बाद भारी बवाल हुआ. अब उन्होंने खुद ही ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि मैं ठीक हूं, न डरे थे और न डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी. इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पकड़ने गई पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. इस बीच मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

राजस्थान में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे. इसी बीच, टोंक में समरावता गांव के पोलिंग बूथ पर SDM और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच बहस होती है और नरेश मीणा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ देते हैं. इसके बाद जब पुलिस नरेश मीणा को हिरासत ले लिया, लेकिन रात में नरेश मीणा के समर्थकों ने बवाल कर दिया. पुलिस पर पथराव कर दिया और आगजनी की. 100 गाड़ियां जला दी गईं. इस बीच, नरेश मीणा फरार हो गया. समरावता गांव में हिंसा क्यों भड़की? इसकी असली कहानी एक साल पुराना विवाद है.

समरावता 800 वोटों वाला गावं है. करीब एक साल पहले ये गांव उनियारा उपखंड का हिस्सा हुआ करता था. इस गांव की पंचायत कचरावता होती थी. पिछले साल जब नगरफोर्ट तहसील बना तो उनियारा उपखंड की कुछ पंचायतों को इसमें मिला दिया गया था. इसी में समरावता गांव भी शामिल है, लेकिन गांववालों को ये सही नहीं लगा और वह लगातार विधायकों, अधिकारियों को समरावता को उनियारा उपखंड में ही रखने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.

उनियारा में शामिल करने की क्या है वजह?

गांववाले समरावता को उनियारा में रखने की इसलिए मांग कर रहे हैं, क्योंकि नगरफोर्ट का उपखंड अधिकारी ऑफिस देवली लगता है. ऐसे में समरावता गांव के लोगों को SDM ऑफिस जाने के लिए 50 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं उनियारा से समरावता की दूरी महज 15 से 16 किलोमीटर ही थी. दूसरा ये कि देवली जाने के लिए कोई मुनासिब साधन भी नहीं है और उनियारा के लिए नेशनल हाईवे होने पर आवागमन के साधन हैं. ऐसे में गांववालों को अपनी प्राइवेट गाड़ी से या फिर टोंक होते हुए आना-जाना पड़ता है.

चुनाव के बाद प्रस्ताव आगे भेजने की बात

राजस्थान में हुए उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले उनियारा की जिन पंचायतों को नगरफोर्ट में शामिल किया गया था. उनमें से कुछ गांव को वापस उनियारा में जोड़ दिया गया लेकिन समरावता को नहीं जोड़ा गया. ऐसे में गांववालों ने इस मामले को लेकर 30 अक्टूबर को भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. कलेक्टर ने आचार संहिता में मिले प्रस्ताव को चुनाव के बाद आगे भेजने की बात कही थी.

गांववालों ने चुनाव का बहिष्कार किया

समरावता गांववालों ने चुनाव का बहिष्कार किया और मतदान केंद्र से 100 किलोमीटर दूर धरने पर बैठ गए. गांववालों के साथ नरेश मीणा भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इसी बीच कुछ लोगों से BLO ने वोट डला दिए. इस बात का विरोध करते हुए नरेश मीणा पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इसी दौरान उनकी SDM से बहस हुई. दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.

नरेश मीणा और SDM का विवाद

हालांकि समरावता गांववालों ने दोपहर के बाद वोटिंग शुरू कर दी थी. थप्पड़ कांड के बाद पुलिस जब नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची, तो गांववाले अड़ गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद ये विवाद बढ़ता चला गया. एक तरफ पुलिस का कहना है कि पोलिंग पार्टी को रोका गया. इसलिए विवाद ज्यादा बढ़ा, तो वहीं नरेश मीणा का कहना था कि खाना खा रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *