madhya pradesh news-भिंड में एक महिला के पेट में कैंची मिलने का मामला सामने आया है, सौंधा गोहद की रहने वाली कमला बाई ने बताया कि पिछले दो साल से पेट दर्द से परेशान थीं. बार-बार जांच कराने और दवाएं लेने के बाद भी महिला को जब राहत नहीं मिली. तब महिला ने सीटी स्कैन कराया, रिपोर्ट आने पर महिला और डॉक्टरों के होश उड़ गए.