Breaking
22 Jan 2025, Wed

सिंधिया बोले- मैं पत्नीव्रता:पत्नी के कहने पर मिठाई की दुकान पर पहुंचे सिंधिया, हाथ जोड़े कहा- धर्मपत्नी को कौन सी मिठाई खिलाई थी, लाने का आदेश मिला .

सिंधिया ने यहां चुटीले अंदाज में कहा कि यह घर से मिला मेरी श्रीमती का आदेश था, जिसे पूरा मुझे करना ही था. इसके बाद मजाकिया लहजे में उन्हेंने दुकानदार से कहा कि मेरी हाजिरी लगा लेना विनोद जी, ऐसा न हो कि ये संदेश चला जाए कि मैंने किसी और से मंगवा लिया है.

वीडियो हुआ वायरल

Jyotiraditya Scindia Rahul Gandhi News: हरियाणा में चुनाव (Haryana Assembly Election) प्रचार के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक जलेबी वाले की दुकान पर जाना और उनके साथ हुई चर्चा पर देश में खूब राजनीति हुई. अब इसी तरह शिवपुरी (Shivpuri) दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी कोलारस (Kolaras Assembly Seat) की एक मशहूर मिठाई कूमडापाक (Koomdapak Sweet) बनाने वाले विनोद की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान न सिर्फ उन्होंने इस मिठाई का स्वाद चखा, बल्कि अपनी पत्नी के लिए मिठाई पैक कराकर भी ले गए.

पत्नी को अक्सर कई लोग गृहमंत्री कहते हैं. ऐसे में गृहमंत्री के आदेश को भला कैसे टाला जा सकता है. कुछ इस तरह का वाकया केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सुनाई. शिवपुरी दौरे के दौरान कोलारस की मशहूर मिठाई कूमडापाक लाने की अपनी पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए वे खुद एक दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने यहां की मशहूर मिठाई कूमडापाक का स्वाद लिया.

पत्नी की फरमाइश पूरा करने के लिए खुद दुकान पर पहुंचे सिंधिया

मिठाई खरीदते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी की फरमाइश को पूरा करने के लिए यहां पहुंचे हैं. दरअसल, उनकी पत्नी जब चुनाव प्रचार के दौरान यहां आई थी, तो उन्होंने इस मिठाई का स्वाद चखा था. लिहाजा, उन्हें पता चला कि जब मैं वहां जा रहा हूं, तो उन्होंने शिवपुरी के कोलारस की मशहूर मिठाई कूमडापाक लाने की डिमांड की थी. लिहाजा, अपनी अर्धांगिनी प्रियदर्शनी राजे की फरमाइश को पूरा करने के लिए कूमडापाक मिठाई खरीदने के लिए यहां आया हूं, क्योंकि मेरी धर्म पत्नी को यह कूमडापाक मिठाई बहुत ज्यादा पसंद है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *