उमा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन करते हुए कहा कि आपसे अपील करती हूं कि एक महिला का सम्मान और गौरव आपका सम्मान और गौरव है। भाजपा विधायक ने मेरी मेरी चरित्र हत्या की है। मेरी आत्मा को मार दिया। मुझे सरे बाजार शर्मसार किया गया।
परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों और भाजपा विधायक प्रीतम लोधी द्वारा उनकी मां उमा शर्मा के चरित्र पर उठाए गए सवालों के बाद उमा शर्मा ने तीखा जवाब दिया है। उमा शर्मा ने प्रीतम लोधी के बयान को घटिया राजनीति करार देते हुए कहा कि वह इस तरह की राजनीति से बहुत आहत हैं। उमा शर्मा ने कहा कि वह बेहद दुखी और आहत हैं। मुझे हैरानी है कि इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। मुद्दा क्या चल रहा है और आप उससे हट कर किसी के चरित्र पर चले गए। इससे उनको हासिल क्या हुआ। मेरी ना तो उनसे कोई दुश्मनी है और ना ही कोई लेना देना है। फिर भी उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए। इससे उन्हें क्या हासिल हुआ? यह सवाल एक महिला के सम्मान का है।”
प्रीतम लोधी के खिलाफ दायर करेगी मानहानि का केस
उमा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन करते हुए कहा कि आपसे अपील करती हूं कि एक महिला का सम्मान और गौरव आपका सम्मान और गौरव है। भाजपा विधायक ने मेरी मेरी चरित्र हत्या की है। मेरी आत्मा को मार दिया। मुझे सरे बाजार नंगा किया गया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा विधायक मेरे बेटे सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराना चाहते हैं तो मैं पूरी तरह तैयार हूं। लेकिन मेरा सवाल यह है कि अगर उनके आरोप गलत साबित होते हैं, तो इस विधायक को क्या मिलेगी? उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसे विधायक को तुरंत पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करती है। उन्होंने उनसे निवेदन किया कि ऐसे विधायकों को पार्टी में नहीं रखना चाहिए। उमा शर्मा ने पूरी उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा। साथ ही उमा शर्मा ने इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की भी बात कहीं।
सभी आरोपों को बताया गलत
उमा शर्मा ने अपने बेटे सौरभ शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार, गलत तरीके से नौकरी पाने के आरोपो को गलत बताया और कहा कि उसके पास सभी सवालों के जवाब है। वह लौट कर आने पर उनके जवाब देगा। उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा जताया। साथ ही कहा कि सारी एजेंसियां निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं। मेरे बेटे के पास हर सवाल का जवाब है। वह कानून का पालन करेगा। मैं चाहती हूं कि पहले सब कुछ साबित होने दिया जाए। उमा शर्मा ने बेटे के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर कहा कि जब लोग चरित्र हनन करने पर उतर जा रहे है तो वो कुछ भी कर सकते है। इसलिए मैंने सुरक्षा की मांग की है।