Breaking
11 Mar 2025, Tue

52 किलो सोना और करोड़ों कैश वाले सौरभ शर्मा ने सरेंडर , छापेमारी के बाद से था फरार…..

Former RTO Constable Surrenders: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। उसने जिला कोर्ट में आवेदन दिया है। इसके बाद पूर्व आरटीओ कांस्टेबल ने आज ही सरेंडर कर दिया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। उसके घर से करोड़ों रुपये कैश और दो क्विंटल से ज्यादा चांदी की सिल्लियां मिली थीं। इसके साथ ही उसके दोस्त की कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला था। इसके बाद से ही वह फरार था।

सोने और चांदी के मिले थे बिस्किट

छापेमारी के दौरान सौरभ के घर और ऑफिस से करोड़ों रुपये की चांदी और सोने के बिस्किट समेत नगदी जब्त हुई थी। इसके साथ ही 54 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश भी जंगल से बरामद हुआ था।

आवेदन देने के बाद किया सरेंडर

आयकर विभाग (Income Tax Department), प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और एमपी लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से पूर्व आरटीओ कांस्टेबल फरार चल रहा था। उसने सोमवार को कोर्ट में पेश होने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद सरेंडर किया है।

जांच एजेंसियां करेंगी जांच

वहीं, सौरभ शर्मा सरेंडर करता है तो जांच एजेंसियां उसे रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान कई राज बाहर आने की संभावना है। सौरभ की डायरी में भी कई लोगों के नाम मिले हैं। इन लोगों को सौरभ शर्मा अपनी काली कमाई का हिस्सा देता था। सौरभ शर्मा को अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नौकरी मिली थी। हालांकि, 7 साल की नौकरी के बाद उसने रिजाइन दे दिया था।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *