सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा और सरकार ने सिर्फ विनाश और भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए
इन्वेस्टर्स मीट सरकारी धन के करोड़ों रुपयों का अपव्यय तथा जिले के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा
सागर/ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बुंदेलखंड प्रवास के दौरान सागर आए। यहां उन्होंने संभागीय मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा और सरकार पर तीखे आरोप लगाए। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले में सागर के मंत्रियों का हाथ उजागर होने तथा सागर जिले में बढ़ते हुए अपराधों और प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार से यह साबित होता है कि पूरा मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार, अवैध कारोबारों, गुंडागर्दी और अपराधों का राज्य तथा सागर जिला इसकी राजधानी बन चुका है। कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार लगातार सदन से भाग रहे है। यही कारण है कि वे खुद अब इन सवालों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में उपस्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी घनश्याम सिंह, शहर प्रभारी मनोज कपूर, सह प्रभारी सुनील बोरसे, ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार, हर्ष यादव, आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर, सिंटू कटारे, महेश जाटव, राहुल चौबे आदि की उपस्थिति में मीडिया से चर्चा में उन्होंने आरटीओ के सिपाही सौरभ शर्मा के पास पकड़े गए बेशुमार सोना और नगद राशि पर कहा कि सौरभ शर्मा महज एक छोटी मछली है। इस भ्रष्टाचार में पूर्व व वर्तमान परिवहन मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं तथा आगामी दिनों में भोपाल में वे स्वयं इस पूरे मामले पर कई अहम खुलासे कर भ्रष्टाचार से पर्दा हटाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले में ईमानदारी दिखाते हुए निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही कर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा और इनकी सरकारों ने सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ विनाश और भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। तालाब सफाई एवं सौंदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत और निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी की बात सामने आई है। इस पूरे प्रोजेक्ट को मिले 1600 करोड रुपए में से 1000 करोड़ रुपए से भी ऊपर की राशि भ्रष्टाचार की बली चढ़ गई है।
नगर निगम द्वारा संचालित राजीव आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना, डेयरी व ट्रांसपोर्ट कॉम्लेक्स निर्माण योजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी महापौर समेत जन प्रतिनिधियों द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है। इनमें अपात्रों को फायदा पहुंचाते हुए दोनों ही बड़े प्रोजक्ट में जरूरी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है।
स्मार्ट सिटी व नगरनिगम के इन भ्रष्टाचारों पर कार्यवाही के लिए विधानसभा से जांच कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा इससे पहले शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में की गई इन्वेस्टर्स मीट को करोड़ों रुपयों का अपव्यय तथा जिले के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा बताते हुए उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ही मीट के बाद से आज तक जिले में न तो कोई उद्योग स्थापित हो सका है और न ही एक भी बेरोजगार युवा को रोजगार मिल सका है। उक्त दोनों ही आयोजन जनता के करोड़ो रुपए का अपव्यय और सरकारी इवेंट मात्र बनकर रह गए हैं।
बीना में तिवारी परिवार के युवाओं पर जानलेवा हमले की घटना को भाजपा के गुंडा राज का सबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न कर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। बंडा की भारत एग्रो इंडस्ट्री से निकलने वाले जहरीले रसायनों व अपशिष्ट से क्षेत्रीय जनता संक्रमित रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। जिसके खिलाफ विधानसभा में जानकारी रखकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। सागर के सांची डेरी प्रोजक्ट में श्रमिकों व दुग्ध उत्पादक किसानों का भयंकर शोषण हो रहा है लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर भी मौन है।