ग्वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में नदी (River) से एक 21 साल की युवती और उसके दो भाई-बहनों (Brother and Sister) का शव शनिवार को बरामद किया गया है. कुछ दिनों पहले तीनों अपनी मां के साथ लापता हो गए थे. पुलिस के अनुसार, यह घटना घरेलू उत्पीड़न के कारण हुई है और सभी ने आत्महत्या की है.
तीन बच्चों का मिला शव
एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर को ममता जाटव (47) अपने बच्चों के साथ गायब हो गई थीं. ममता कल्याणी गांव की रहने वाली थीं. इसके बाद उनके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
उसी दिन पुलिस को धूमेश्वर धाम के पास सिंह नदी के किनारे एक बैग मिला था, जिसमें एक सुसाइड नोट पाया गया था. उस नोट में ममता ने अपने पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का उल्लेख करते हुए लिखा था कि वह बच्चों के साथ आत्महत्या करने जा रही है.
पुलिस ने पति से शुरू की पूछताछ
शनिवार को एसडीईआरएफ की टीम ने ममता की बेटियों, भवाना (21) और भूमिका (17), और बेटे किट्टू (14) के शव को नदी से बरामद किया. एएसपी शर्मा ने कहा कि ममता का शव अब भी लापता है, और उसकी तलाश जारी है.
पुलिस ने ममता के पति से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा ममता के पति पर उत्पीड़न के आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है और पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस की टीम ममता की खोज में जुटी हुई है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
Leave a Reply