Breaking
22 Jan 2025, Wed

संघर्ष समिति एवं समस्त पत्रकार ने वृक्षारोपण कर जताया विरोध, जिला विभाजन का कदम कदम पर विरोध कदम के पौधे किए रोपित 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले के विभाजन की अटकलों के बीच रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति और बस एक कदम और सामाजिक संस्था के आह्वान पर पत्रकारों ने सड़क किनारे कदम का वृक्ष लगाकर विभाजन का कड़ा विरोध किया वरिष्ठ पत्रकार विष्णु यादव ने कहा कि जिले का विभाजन प्रशासनिक और आर्थिक दृष्टि से क्षेत्र के लिए हानिकारक होगा इससे न केवल संसाधनों का बंटवारा होगा बल्कि विकास की गति भी बाधित होगी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि रायसेन की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत जिले की पहचान है विभाजन से इस विरासत को गंभीर नुकसान पहुंचेगा और क्षेत्र के लोग इससे प्रभावित होंगे इस अवसर पर व्यापारी गोविंद सोनी ने नागरिकों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस प्रस्ताव के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं उन्होंने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने और व्यापक जन सह भागिता सुनिश्चित करने का सुझाव दिया संघर्ष समिति के सदस्य अली हसन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि रायसेन जिले के नागरिकों की मांगों को अनदेखा किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा और कदम-कदम पर विरोध किया जाएगा उन्होंने शासन से आग्रह किया कि जिले की एकता और विकास के हित में विभाजन संबंधी किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार किया जाए रायसेन के निवासियों ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए जिले को विभाजन से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रति बद्धता जताई इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र श्रीवास्तव नीलेंद्र मिश्र विजय राठौर अनिल सक्सेना राजकिशोर सोनी अरुण कुमार शेंडे विकास सोनी संजय चौहान अशोक सोनी विनीत महेश्वरी अमित ठाकुर याकूब खान राकेश जैन बारेलाल सूर्यवंशी मलखान सिंह रावत विनय शर्मा प्रहलाद दागी मनोज कुशवाह संघर्ष शर्मा हरित विश्वकर्मा बंटी चक्रवर्ती शशिकांत सोनी प्रवक्ता तिलक शाक्या आदि उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *