Breaking
22 Jan 2025, Wed

माधौगढ़ में समाधान दिवस का आयोजन,सरकारी भूमि पर कब्जा मुक्त के लिए राजस्व व पुलिस की टीम होगी शामिल । डीएम एसपी 

उरई । शासन के निर्देशनुसार सुशासन सप्ताह(19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024) के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में माधौगढ़ तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों/चकमार्गाे एवं पट्टेदारों के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो राजस्व/पुलिस की टीम मौके पर जाए और तत्काल अवैध कब्जा खाली कराया जाए। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह चल रहा है जिसमे शासन और प्रशासन की प्रतिबद्धता है कि हम लोग जनता की शिकायत को स्थल पर ही समाधान करें और लोगो की जो समस्याएं है उनको दूर करे। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा कार्य करने वाले है, जो किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य किये हो जैसे- जल सहेली, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह व कृषक है इनकी जो सफलता की कहानी है उसको लोगो के बीच प्रसारित कराया जा रहा है जिससे और लोग भी प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि शासन की अवधारणा है सुशासन गांव की ओर, उसी तरह पूरा काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्रों में गौशाला, रैन बसेरों व अलाव का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करे।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस माधौगढ़ में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर के सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बुजुर्गों का कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीओ रामसिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *