Breaking
9 Jan 2025, Thu

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल बंद रखने का आह्वान साध्वी सरस्वती,  भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने साध्वी सरस्वती के साथ मंच पर साझा किया

सुनील त्रिपाठी/रवींद्र आर्य

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

भोपाल: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल बंद रखने का आह्वान किया गया तथा 1 लाख हिंदुओं को आमंत्रित कर भोपाल के डिपो चौराहे पर भारत माता चौक पर “सामूहिक प्रदर्शन” करने का आह्वान किया गया। यह आह्वान भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने दीदी साध्वी सरस्वती के साथ मंच साझा करते हुए किया। उन्होंने कहा कि “अगर हम हारे तो मारे जाएंगे”। साथ ही दीदी साध्वी सरस्वती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “इतिहास में हमें आग बुझाने वालों के रूप में जाना जाना चाहिए, तमाशा देखने वालों के रूप में नहीं”। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर व्यापारी, नागरिक, प्रत्येक सनातनी हिंदू सड़क पर उतरें तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का पुरजोर विरोध करें, ताकि दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी हिंदू पर दोबारा अत्याचार न हो सके।

अगर यह आयोजन वास्तविक है और समाज को जागरूक करने तथा अन्याय का विरोध करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, तो यह एक सशक्त कदम है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान आकर्षित करना आवश्यक है, ताकि वैश्विक और स्थानीय स्तर पर इसका समाधान किया जा सके।

ऐसे प्रदर्शनों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि हर समुदाय के साथ न्याय हो और सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ सम्मान और सहिष्णुता के साथ रहें। साथ ही, ऐसे आयोजनों में शांति और अनुशासन बनाए रखना भी जरूरी है, ताकि संदेश सकारात्मक और प्रभावी तरीके से पहुंच सके।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *