Breaking
7 Feb 2025, Fri

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जाइये 

राकेश अचल

भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता । अमेरिका भारतियों को अवैध प्रवास के आरोप में गिरफ्तार कर हथकड़ियां लगाकर भारत वापस भेजे तो भी भारत का खून नहीं खौलता । राष्ट्रप्रेम जागृत नहीं होता। दूसरी तरफ भारत देश में शरणार्थी की हैसियत से रह रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेशियों को सम्बोधित करने के लिए आन लाइन सुविधा देती है। समझ में नहीं आता कि भारत की हसीन विदेश नीति का आधार क्या है ? या भारत की विदेश नीति अब थाली के बैंगन जैसी हो गयी है।

भारतीय प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर जहाँ संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान निराशाजनक रहा ,वहीं दूसरो तरफ राज्य सभा में राष्ट्र्पति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उत्तर देते हुए इसी मामले पर प्रधानमंत्री का मौन भी खल गया। दुनिया में जहाँ छोटे-छोटे देश अमरीका की दादागीरी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं वहीं भारत जैसा डेढ़ अरब की आबादी का देश अमेरिका की विदेश नीति की हिमायत करने में संकोच नहीं दिखहा रहा। लगता है कि भारत सरकार देशवासियों की भावनाओं को या तो समझना नहीं चाहती या उसमें जन भावनाओं के खिलाफ जाने की प्रवृत्ति बना ली है।

आपको याद होगा कि शेख हसीना तख्ता पलट के बाद जान बचाकर भारत आ गईं, हैं मगर मुसीबत ने उनका साथ नहीं छोड़ा। बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, उस ऐतिहासिक घर को आग के हवाले भी कर दिया। यह तोड़फोड़ और आगजनी उस समय हुई, जब उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘ऑनलाइन’ बांग्लादेश के लोगों को संबोधित कर रही थी। जब शेख हसीना को इसकी खबर मिली तो वह गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में ही बांग्लादेशियों से सवाल कर दिया कि क्या उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुछ नहीं किया ?

सवाल ये है कि क्या कोई शरणार्थी भारत भूमि पर रहकर कोई राजनीतिक गतिविधि कर सकता है ? यदि नहीं तो भारत सरकार ने शेख हसीना को आन लाइन समबोधन करने की इजाजत और सुविधा कैसे मुहैया कराई ? शेख हसीना को भारत सरकार ने अतिथि वीजा दिया है न कि सियासत करने की छूट दी है। और यदि शरणार्थी के रूप में सियासत करने की इजाजत दी है तो तय मानिये कि ये राष्ट्रिय हितों के खिलाफ है। आने वाले कल में भारत विरोधी तत्व भी इसी तरह दूसरे देश में शरण लेकर भारत विरोधी गतिविधियों को शह देंगे।

भारत की सरकार न अमेरिका से रिश्तों को लेकर स्पष्ट है और न बांग्लादेश से रिश्तों को लेकर गंभीर है। भारत सरकार को अपनी सम्प्रभुता की फ़िक्र नहीं है । भारत भूमि पर अमेरिका के सैन्य विमान ऐसे बेख़ौफ़ होकर उतर रहे हैं जैसे भारत अमेरिका का कोई उपनिवेश हो। भारत के रूपये की साख पहले ही गिर चुकी है और बची खुची साख को भारत की विदेश नीति मिटटी में मिलाये दे रही है। भारत सरकार को शायद समझ में नहीं आ रहा है कि उसे करना क्या चाहिए और सरकार कर क्या रही है। ऐसा असमंजस देश ने न पहले प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देखने को मिला और न पहले,दूसरे और तीसरे मौके पर लोकसभा में।

हम न विदेश नीति जानते हैं और न चाय नीति ,लेकिन हम इतना जानते हैं कि कोई भी शरणार्थी किसी दूसरे देश में बैठकर राजनीति नहीं कर सकता । हसीना के ई-सन्देश के बाद ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त पवन बाधे को सौंपे गए विरोध पत्र के जरिए मंत्रालय ने बांग्लादेश की गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति से अवगत कराया. बांग्लादेश का कहना है कि “ऐसे बयान बांग्लादेश में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं.” मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ऐसी गतिविधियों को बांग्लादेश के लिए शत्रुतापूर्ण कृत्य माना जाता है और यह दोनों देशों के बीच स्वस्थ संबंध स्थापित करने के प्रयासों के लिए अनुकूल नहीं है। जाहिर है कि हसीना को भारत में मिली छूट से भारत और बांग्लादेश के पहले से खराब हो चुके रिश्ते और खराब हो जायेंगे।

दुर्भाग्य की बात ये है कि हमारी सरकार अपनी विदेश नीति के किसी भी पहलू पर संसद में बात नहीं करना चाहती । मामला चाहे अमेरिका से भारतियों की अपमानजनक वापसी हो या दिल्ली में रहकर शेख हसीना का सियासत करने का । अमेरिका से अवैध प्रवास के आरोप में भारत भेजे गए लोगों के मुद्दे पर विदेशमंत्री एस जयशंकर प्रसाद का वक्तव्य भी घोर निराशाजनक रहा। उन्होंने भारत की जन भावनाओं को समझे बिना अमेरिका सरकार के व्यवहार का एक तरह से समर्थन ही किया। इससे लगता है कि आम भारतीय की भावना भले ही आहत हुई हो किन्तु भारत सरकार की आत्मा को कोई तकलीफ नहीं है। आत्मा यदि संगदिल हो तो उसे कोई तकलीफ आखिर कैसे हो सकती है ?

भारत देश कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की विदेश नीति पर चलकर 67 साल तक कामयाब रहा । यहां तक कि भाजपा की पहली गठबंधन सरकार के मुखिया पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ने भी नेहरू की विदेशनीति का त्याग नहीं किया ,किन्तु महापंडित नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही नेहरू की विदेश नीति को ही नहीं ,बल्कि अपने से पहले की हर नीति को त्याग दिया और नतीजा आप सबके सामने है। आज भारतियों के साथ जो व्यवहार अमेरिका ने किया है वो एक न भूलने वाला कृत्य है।भारत सरकार ने इस बात का कोई खंडन नहीं किया कि भारत भेजे गए भारतियों के साथ अमेरिका ने कैदियों जैसा अमानवीय व्यवहार पहली बार किया है।

बहरहाल हमारी सरकार एक के बाद एक आत्मघाती कदम उठाती जा रही है। परम स्वतंत्र न सर पर कोई की तरह । गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में हमारे प्रधानमंत्री के चरित्र को लेकर बहुत पहले लिखा था कि –

परम स्वतंत्र न सिर पर कोई। भावइ मनहि करहु तुम्ह सोई॥

भलेहि मंद मंदेहि भल करहू। बिसमय हरष न हियँ कछु धरहू॥

अर्थात हमारे प्रमुख सेवादार परम स्वतंत्र हैं , उनके सिर पर तो कोई है नहीं, इससे जब जो मन को भाता है,वही करते हो। भले को बुरा और बुरे को भला कर देते हैं । हृदय में हर्ष-विषाद कुछ भी नहीं लाते। हमारे मुखिया ने अपने आपको पहले ही नान वायलॉजिकल घोषित कर दिया था। स्थिति ये है कि अब

डहकि डहकि परिचेहु सब काहू। अति असंक मन सदा उछाहू॥

करम सुभासुभ तुम्हहि न बाधा। अब लगि तुम्हहि न काहूँ साधा ॥

अर्थात वे सभी सहयोगी दलों को ठग-ठगकर परक गए हैं और अत्यन्त निडर हो गए हैं , इसी से (ठगने के काम में) मन में सदा उत्साह रहता है। शुभ-अशुभ कर्म तुम्हें बाधा नहीं देते। अब तक उन्हें किसी ने ठीक नहीं किया। जनता भी इस मामले में गफलत में हैऔर आरएसएस भी । विपक्ष भी सरकार को न पटरी पर ला पा रहा है और न सत्ताच्युत कर पा रहा है। इसीलिए अमेरिका भी अपनी मन की कर रहा है और शेख हसीना भी। बेहतर होता कि शेख हसीना के स्थान पर हमारे अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री बांग्लादेश की ताजा घटनाओं पर संसद में बोलते । वे अमेरिका को आँख दिखाते जैसे की दूसरे देशों ने दिखाई ,लेकिन ये न हुआ और न आगे होने की कोई उम्मीद है।उनसे बेहतर तो अटल जी थे जिन्होंने अमेरिका कि प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए इंदिरा गाँधी की तरह देश में परमाणु परिक्ष्ण कर दिखाया था। बहरहाल प्रधानमंत्री 13 फरवरी को अमेरिका जायेंगे लेकिन अमेरिका सरकार के रवैये के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प से उस तरह हथकड़ियां लगाकर नहीं मिलेंगे जैसे विपक्ष संसद में विरोध प्रकट करने उपस्थित हुआ था। वे हमेशा की तरह ट्रम्प को झप्पी देंगे। यही झप्पियाँ भारत को महंगी पड़ने वाली हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *