महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण हादसे की सूचना है। यहां पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्री नीचे ट्रैक पर उतर गए और फिर सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें रौंद दिया। रेलवे अधिकारी ने हादसे पर जानकारी दी कि ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ कोच में आग लगने की अफवाह फैल गई थी। इस पर आनन-फानन में यात्री ट्रेन से बाहर कूद गए। इस बीच कुछ यात्री दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
यह हादसा उस समय हुआ जब यात्री अपनी बोगियों से बाहर थे। बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन में आग लगने की आशंका के चलते कोच से बाहर निकलकर पटरियों पर खड़े हो गए थे।
रेलवे अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में कम से कम 6 लोगों के मारे गए हैं और घायलों की संख्या 40 बताई जा रही है।