Breaking
6 Feb 2025, Thu

अमेरिका से भारतीयों की बेड़ियों में वापसी पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा,

सुनील त्रिपाठी

नई दिल्ली: दिल्ली में संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजे जाने की घटना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने इसे देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला मामला बताया और केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए।

प्रदर्शन कर रहे सांसदों का कहना था कि भाजपा सरकार की कमजोर कूटनीति के कारण भारतीयों को विदेशों में अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के नेताओं ने सरकार से इस पर जवाब देने और कड़ा कदम उठाने की मांग की।

विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है और अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे अन्याय पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। विपक्षी नेताओं ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया।

सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मामले को लेकर अमेरिका से बातचीत की जा रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *