Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना है। इस मैच को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई हैं। वहीं, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही PCB ने एक बड़ी गलती कर दी है। बोर्ड की इस गलती की फैंस उनकी काफी ज्यादा आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं। इस बोर्ड ने रिजवान, विराट कोहली, कमिंस, बटलर, रोहित, शाहीन शाह अफरीदी और रोवमैन पॉवेल नजर आ रहे हैं। जबकि वेस्टइंडीज इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार आठ टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका भी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आ रही है। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर पीसीबी को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। आईसीसी के नियम के मुताबिक मेजबान देश को बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान सभी हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे लगाने होते हैं। लेकिन कराची में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी आठ टीमों में सिर्फ भारत का झंडा नहीं दिखा।
कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के मैच आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से भी इसी तरह की वीडियो सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं है।