रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी
लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने लखनऊ निवासी शानू मल्ल कौशल को महिला प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है एवं मोनिका मिश्रा को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी प्रदान की है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि शानू मल्ल कौशल, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर पर महिलाओं के लिए विभिन्न काम किए हैं। ख़ासकर गोरखा समाज की महिलाओं के अधिकारों के लिए उन्होंने खूब संघर्ष किया है। उनके पार्टी में जुड़ने से आरपीआई की महिला विंग को मजबूती मिलेगी और महिला अधिकारों की आवाज बुलंद होगी।
पवन भाई गुप्ता ने बताया कि लखनऊ की ही रहने वाली मोनिका मिश्रा को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। कासगंज निवासी विकार ख़ान को कासगंज जिले के जिला महामंत्री, मुरादाबाद निवासी शाहनवाज आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष, सलमान ख़ान को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। आरपीआई लगातार अपने संगठन का उत्तर प्रदेश में विस्तार कर रही है। प्रदेश स्तर, जिला स्तर, ब्लॉक, तहसील एवं ग्रामसभा लेवल तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है और संविधान में सच्ची आस्था रखने वाले हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
मिल्कीपुर चुनाव ने आजाद समाज पार्टी की पोल खोल दी
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को केवल 5 हज़ार के क़रीब वोट मिले हैं। जिससे ये साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश के दलित समाज ने भीम आर्मी के हो-हल्ला करने वाली और विवाद उत्पन्न कर राजनीतिक लाभ लेने की फिराक वाली राजनीति को ठुकराया दिया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण सदैव दलित समुदाय के युवाओं को जाति के नाम पर भड़काकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन वह इसमें बहुत सफल नहीं हो पाएंगे। आरपीआई ने हमेशा सकारात्मक राजनीति को बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश के वंचित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सहित संविधान को मानने वाले हर वर्ग के लिए आरपीआई एक नए विकल्प के रूप में जनता के सामने है।