Breaking
2 Jan 2025, Thu

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में एआरटीओ ने ट्रैक्टर में लगाए रेट्रो रिफ्लेक्टर

सुनील शर्मा

उरई । शासन के निर्देश के क्रम में आज ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा व्यवसायिक वाहनों/टैªक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/बैक लाइट के मानक अनुरुप लगे होने/क्रियाशीलता सुनिश्चित कराये जाने की कार्यवाही की गयी एवम् मार्ग चेकिंग के दौरान जो माल वाहन, टैªक्टर-ट्राली, ई-रिक्शा व अन्य वाहन मार्ग पर संचालित पाये गये उनको रोककर उन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिप टेप लगवाया गया व विशेष रुप से ट्रैक्टर के चालकों को ट्राली में सवारियाँ बैठाकर यात्रा न करने की सलाह दी गयी व सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित परिवहन करने की अपील की गयी।
साथ ही समस्त बस, ट्रक, आॅटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवम् उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन एवम् गोष्ठी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, उरई, जनपद-जालौन में की गयी, जिसमें जागरुकता के प्रचार-प्रसार के लिए विचार-विमर्श किये गये व रुप-रेखा तैयार की गयी। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, अरविन्द कुमार दुबे, सचिव-न्यू बुन्देलखण्ड बस एसोसिएशन, मनोज लल्ला, शब्बू, समाज सेवी गरिमा पाठक, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय कुमार इटौरिया, सुधीर पाण्डेय, अध्यक्ष-टैंम्पो/टैक्सी एसोसिएशन, समाज सेवी व गुड सेमेरिटन से पुरस्कृत डा0 ममता स्वर्णकार व अब्दुल अलीम खान व कार्यालय के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहे।
उपस्थित समस्त समाज सेवियों द्वारा अपने-अपने संस्थाओं के माध्यम से जिले विभिन्न स्थानों पर स्थित स्कूल/काॅलेजों में एसेम्बली/प्रार्थना के उपरान्त छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दिये जाने एवम् सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने तथा समस्त विद्यालय परिसरों में प्रवेश के समय रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से बिना लाइसेंस बिना हेलमेट के विद्यार्थियों/अभिभावकों की जाँच करते हुए उनको सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किये जाने का निर्णय लिया गया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *