Breaking
7 Feb 2025, Fri

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान

सीहोर: अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. भाजपा को वोट ना देने वालों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “वोट देते समय इन्हें ना जाने पाकिस्तान की माता आ जाती है. ये लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं. भइया ये देश आपका है.”मंत्री करण सिंह वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “कोई भी वर्ग का व्यक्ति हो हिंदुस्तानी है. हम किसी को छांटते नहीं हैं, हम देश के लिए काम करते हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी ने अब्दुल कलाम साहब को देश का राष्ट्रपति भी बनाया था.”

दरअसल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर के ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण और शहीद स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे. ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की स्मृति में 10 लाख रुपए की लागत से शहीद का स्मारक बनाया गया है. इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान सभा को करण सिंह वर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ग्राम धामंदा के वीर सपूत जितेंद्र कुमार और उनके परिवार पर सभी को गर्व है. इन सैनिकों के त्याग और बलिदान के कारण देश सुरक्षित है और हम सभी चैन की नींद सो पा रहे हैं.

शहीद के परिजनों का किया सम्मान

इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने शहीद नायक जितेंद्र कुमार की पत्नी और माता-पिता का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को शहीद नायक जितेंद्र कुमार हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे. इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा, ” पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को सामरिक दृष्टि से और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है. सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है.”

राजस्व मंत्री वर्मा ने बताया कि आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान चलाया गया था. इसकी सफलता के बाद राजस्व महाभियान 3.0 चलाया गया है. जिसमें आमजन के राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है. मोहन यादव की सरकार जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रही है. इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *