Breaking
23 Feb 2025, Sun

रिटायर्ड शिक्षक की निर्मम हत्या,धारदार हथियार से पीछे से किया हमला,मौके पर ही मौत,विद्यालय प्रबंधन को लेकर चल रहा था विवाद…

रामपुरा ,जालौन । सड़क किनारे पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे रिटायर्ड शिक्षक एवं तीन विद्यालयों के संचालक के सिर पर किसी घातक हथियार के द्वारा पीछे से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई है।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सिलउआ जागीर निवासी विद्याराम आजाद पुत्र लखूराम उम्र लगभग 68 वर्ष की रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे उस समय हत्या कर दी गई जब वह नित्य की भांति प्रातः कालीन भ्रमण के उपरांत गांव से लगभग 200 मीटर दूर भीमनगर ऊंचा की तरफ माइनर की पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे थे उसी समय किसी घातक हथियार से उनके सिर पर पीछे से हमला कर सिर के पीछे के हिस्से को लोथड़ो में बदलकर निर्मम हत्या कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार विद्याराम आजाद पुत्र लखूराम उम्र लगभग 68 वर्ष सेवानिवृत शिक्षक एवं वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज भीमनगर (ऊंचा) ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल भीमनगर एवं शिक्षा निकेतन प्राइमरी पाठशाला भीम नगर तीन विद्यालयों के संचालक है एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी इन तीनों विद्यालयों की प्रबंधक है। इसके अतिरिक्त विद्याराम मास्टर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने के कारण सजातीय समाज सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में उनके शुमार होती है। नित्य की भांति आज रविवार की सुबह 5:30 बजे वह प्रातः कालीन भ्रमण पर अपने घर सिलउआ जागीर से भीम नगर ऊंचा की तरफ जाकर अपने ही खेत से निकली माइनर की पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे थे कि अचानक किसी ने पीछे से घातक हथियार के द्वारा प्रहार कर उनके सिर के पृष्ठ भाग को पूरी तरह से चीथड़े चीथड़े कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों के द्वारा किया गया प्रहार इतना घातक था कि मृतक विद्याराम छटपटा भी नहीं पाए और उनका शव योग मुद्रा में उसी माइनर की पुलिया की सेफ्टी वाल (दीवाल) पर औंधे मुंह गिर गया । शव के आसपास मांस ही मांस के लोथड़े एवं खून फैला पड़ा था । पुलिया पर रक्त रंजित शव को पड़ा देखा किसी राहगीर ने इसकी सूचना ग्राम सिलउआ जागीर में लोगों को दी तब लोगों ने जाकर देखा की किसी ने विद्याराम आजाद मास्टर की हत्या कर दी है। सूचना पाकर रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार ,उप निरीक्षक दिनेश ,उप निरीक्षक हर्षवर्धन ,उपनिरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक सुनील यादव सहित कई उप निरीक्षक पुलिस दल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

विद्यालय प्रबंधन को लेकर चल रहा था विवाद

रिटायर्ड शिक्षक विद्याराम आजाद की हत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन गांव के लोग दबी जवान से आपस में कानाफूसी कर रहे थे जिसका लब्बोलुआब यह था कि एक विद्यालय में प्रबंधन को लेकर लगभग 4 वर्ष से उनका विवाद चल रहा है शायद यह घटना उसी का परिणाम हो। (यह समाचार पत्र इन संभावनाओं की पुष्टि नहीं करता)

प्रभावशाली व सामाजिक व्यक्तित्व

मृतक विद्याराम आजाद सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले अपने समाज व क्षेत्र के लोगों में प्रतिष्ठित थे । उनके तीन पुत्रों में अजीत कुमार उर्फ गुड्डू दिल्ली रहते हैं व दिनेश कुमार उर्फ राम जी तथा रामखिलावन घर पर ही रहकर अपने पिता के कार्यों में हाथ बंटाते हैं।

निर्भीक व आत्मविश्वास से लबरेज थे आजाद

रिटायर्ड शिक्षक विद्याराम आजाद अपने नाम आजाद के अनुरूप ही निर्भीक व आत्मविश्वास से लबरेज रहते थे। अपनी सुरक्षा के लिए उनके पास दो आग्नेय अस्त्र 315 राइफल व 12 बोर बंदूक है लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए कभी इसे कभी और कहीं साथ ले जाना आवश्यक नहीं समझा।

चार वर्ष पूर्व हुई थी पोती की हत्या

मृतक आजाद की पोती भावना पुत्री राम जी उर्फ दिनेश की आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व 2020 में उस समय हत्या हो गई थी जब वह उरई में रहकर एएनएम का कोर्स कर रही थी।

बगैर सूचना के रात में लाइट काट दी

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के लाइनमैनों ने आज की रात ही गांव के दोनों तरफ के ट्रांसफार्मर से तार हटाकर पूरे गांव की लाइट काट दी है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहा । गांव वाले गुस्से में इस विषय को भी घटना से जोड़कर आपस में चर्चा कर रहे थे ।

ग्रामीणों ने शव को वमुश्किल उठने दिया

उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए उठा कर ले जाने का जमकर विरोध किया व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे तब क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने ग्राम वासियों से सहयोग मांगते हुए घटना के दोषियों के प्रति सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे उन्हें संतुष्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

माधौगढ़ पुलिस की सक्रियता

हत्या की उक्त घटना भले ही रामपुरा थाना अंतर्गत हुई है लेकिन जिस माइनर पर यह घटना घटित हुई यह माइनर ही रामपुरा एवं माधौगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा का विभाजन करती है एवं घटना के तार माधौगढ़ क्षेत्र से जुड़े होने की पूरी संभावना पर नवागंतुक कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह मय पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर रामपुरा थाना पुलिस का सहयोग किया ।

संदिग्धों की धर पकड़ जारी

घटना की तहरीर मिलने एवं एफआईआर दर्ज होने से पूर्व ही पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए पूंछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

उक्त घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे चिन्हित करके शीघ्र पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *