Breaking
22 Jan 2025, Wed

सीवर प्लांट निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासी एवं परिषद आमने सामने बढ गया विवाद पहुंचा एसडीएम तक

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन सांंची विधानसभा क्षेत्र सांची के नगर भर के सीवर प्लांट निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासी आये आमने हमेशा की तरह इस ऐतिहासिक स्थल की नगर परिषद फिर चर्चाओं में आई तथा वार्ड पार्षद को विश्वास मे लिए बिना परिषद ने सीवर प्लांट निर्माण की अनुमति से बढ गया विवाद वार्ड वासियों ने सौंप दिए थे ज्ञापन इस विश्व ऐतिहासिक स्थल की नगर परिषद हमेशा ही चर्चित होती रही हैं ऐसा ही मामला विगत दिनों को भी देखने को मिला था जब मुख्य चौराहे के समीप ही वार्ड नं 15 मे सुलभ काम्लेक्स निर्माण का पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के हाथों लगभग 20 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले काम्लेक्स का भूमि पूजन करवाया गया था तब वार्ड पार्षद की उपेक्षा होने से चर्चा चल पडी थी तथा वार्ड पार्षद की नाराजगी दिखाई दी थी ।अब एक बार फिर वार्ड नं 13 हेडगेवार कालोनी जहाँ अधिकांश बुद्धि जीवी लोग रहते है तथा यह कालोनी नगर परिषद का सबसे बड़ा आय का स्त्रोत माना जाता है तथा नगर भर में सबसे अधिक आय परिषद को इसी वार्ड से होती है इस वार्ड की रिक्त भूमि पर को वाटर फिल्टर प्लांट हेतु आवंटित कर दी गई थी तथा इस आवंटित भूमि के क्रमांक मे भी गडबड झाले की चर्चा चली थी परन्तु यह मामला वाटर फिल्टर प्लांट का होने से न तो वार्ड पार्षद न ही वार्ड वासियों ने कोई आपत्ति जताई थी तथा इसका निर्माण मप्र अर्बन डेवलपमेंट कं लि द्वारा किया जा रहा है इसके बाद ही नगर भर मे करोड़ों की लागत से मल जल योजना को भी लागू किया है तथा घर सीवर लाइन बिछाने सर्वे भी किया गया है इस के साथ ही इस योजना को लगभग चार वर्ष पूर्व प्रस्तावित किया गया था तथा इस योजना का कार्य भी वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण ऐजेंसी को ही सौंपा गया विवाद तब बढा जब कंपनी द्वारा नगर भर का सीवर टैंक निर्माण हेतु कार्य शुरु किया गया तब जानकारी लगते ही रहवासियों ने वार्ड पार्षद के समक्ष यह समस्या से अवगत कराते हुए आपत्ति जताई कि इसके निर्माण से यह क्षेत्र प्रदूषित हो जायेगा तथा लीकेज होने से इस क्षेत्र में बीमारी तो फैलने ही लगेगी बल्कि लोगों का रहना दुश्वार हो जायेगा इसके साथ ही इसी क्षेत्र से लगे हुए क्षेत्र मे कंपनी द्वारा वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण कराया जा रहा है तथा सीवर टैंक लीकेज होने से नगर भर को प्रदाय किया जाने वाला पेयजल भी प्रदूषण से अछूता नहीं रहेगा जिससे नगर भर के लोगों पर गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जायेगा जब इस मामले में वार्ड पार्षद निर्मला सुनील जैन ने निर्माण ऐजेंसी से जानना चाहा तो वह बिना अनुमति के होने से उसे रुकवा दिया गया तथा कंपनी द्वारा नगर परिषद के संज्ञान में लाया गया तब परिषद की बैठक में कंपनी को अनुमति प्रदान की गई ।तब आननफानन मे कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया जिससे कालोनी वासियों मे आक्रोश व्याप्त हो गया इस हेतु वार्ड पार्षद द्वारा स्थान परिवर्तित हेतु प्रयास किये गए तथा रहवासियों के साथ ज्ञापन एसडीएम के नाम अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा गया तब इस निर्माण को स्थगित करने के निर्देश दिए गए ।परन्तु निर्माण ऐजेंसी द्वारा अपनी मनमानी करते हुए पुनः कार्य शुरू कर दिये गए तब मामले को अतिरिक्त तहसीलदार के संज्ञान में लाया गया तब अतिरिक्त तहसीलदार ने सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल कार्य रुकवाया इस मामले के तूल पकडऩे के साथ ही नगर में चर्चा शुरू हो गई ।तथा नगर परिषद प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे अब वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासी तथा नगर परिषद आमने सामने आ गए है हालांकि नगर भर में कंपनी एवं परिषद के बीच सांठगांठ की चर्चा भी चल पडी हैं इस मामले में इनका कहना है मलजल योजना की स्वीकृति सहित सभी निर्माण संबधी प्रक्रिया वर्ष 2019 मे शुरू हो गई थी तब एसडीएम स्वयं नगर परिषद के प्रशासक थे तब ही अनुमति दी गई थी तथा भूमि भी चयनित की गई थी अब परिषद ने भी प्रस्ताव पारित कर दिया है यह योजना शासन की है इसमे व्यवधान नहीं आना चाहिए पप्पू रेवाराम अध्यक्ष नगर परिषद सांंची कंपनी द्वारा मल जल योजना का जो निर्माण किया जा रहा है वह बिना अनुमति हो रहा है जिस क्षेत्र की अनुमति दी गई है उससे हटकर दूसरे क्रमांक की भूमि पर कार्य किया जा रहा है इस संबंध में रहवासियों की आपत्ति को देखते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया था तथा एसडीएम द्वारा कार्य स्थगित करा दिया था बावजूद इसके कंपनी अपनी मनमर्जी से एसडीएम के आदेश की भी धज्जियाँ उडा रही है आज फिर वार्ड वासियों की सूचना पर हमनें कार्य रुकवा दिया है निर्मला सुनील जैन पार्षद वार्ड13

पार्षद सहित वार्ड के लोगो द्वारा मलजल योजना कार्य संबधी निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसे हमनें एस डीएम सा को भेज दिया था जिसपर निर्माण के स्थगित करने के निर्देश दिए गए थे हमें जैसे ही सूचना मिली हमने कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्माण को स्थगित करने के आदेश दिये हैं ।प्रशासन पूरी तरह बौद्ध वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यस्त हैं कार्यक्रम के उपरांत ही निराकरण किया जायेगा तबतक कार्य स्थगित रहेगा।नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांंची

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *