Breaking
22 Jan 2025, Wed

नवरात्रि में माँ भगवती की वास्तविक पूजा, नारी उत्थान और उसे संवल प्रदान करना है।साध्वी ऋतम्भरा 

सुनील त्रिपाठी/ रविंद्र आर्य

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

नारी उत्थान की यात्रा में एक कदम आप भी हमारे साथ चलें। समविद एक्सपर्ट स्कूल

समविद एक्सपर्ट स्कूल की नारी का अत्यधिक महत्व है क्योंकि वह शिक्षा, समाज और संस्कृति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नारी न केवल परिवार और समाज को सशक्त बनाने में योगदान देती है, बल्कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षक होती है, जो समाज के भविष्य का निर्माण करती है।

समविद एक्सपर्ट स्कूल की नारी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण और नेतृत्व की क्षमता प्राप्त करती है। इस स्कूल में लड़कियों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि उनके अधिकारों, स्वाभिमान और समाज में उनके योगदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है।

इसके अलावा, नारी को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे वह समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

इसी भाव को आत्मसात करते हुए वात्सल्य ग्राम में आभावग्रस्त माताओं- बहिनों को सवल बनाने की दृष्टि से उद्यमिता केंद्र के रूप में समविद एक्सपर्ट स्कूल की स्थापना की गयी है। जिसके माध्यम से बिभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है। कौशल विकास के अंतर्गत जिन माताओं एवं बहिनों ने कम्प्यूटर एवं सिलाई का 6 माह का कौशल प्रशिक्षण लिया उनको को परम पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा ने अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किये तथा अपना आशीर्वचन देते हुये कहा कि यह प्रमाण पत्र आपकी आत्मनिर्भरता और अपने भविष्य के विकास की यात्रा की शुरुआत है। यहाँ सिर्फ कौशल सिखाया नहीं जाता, बल्कि आपकी प्रतिभा को अनेक सम्भावनाओं का अवसर दिया जाता है ताकि आपका जीवन स्वाभिमानी और स्वावलंबी बन सके। आपके योगदान से ऐसी अनेक माता और बहनें अपने जीवन को संवार सकती हैं और आत्मविश्वास से भरपूर स्वतंत्र जीवन जी सकती हैं।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *