Breaking
26 Dec 2024, Thu

रामनिवास रावत ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा,रावत विजयपुर सीट से छह बार के विधायक थे….

mp news: विजयपुर उपचुनाव में 7 हजार से ज्यादा वोटों से मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने वन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया…।

रामनिवास रावत ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है। रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे। राव निवास रावत को विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से हार मिली है।

आखिरी चरणों में ऐसे चुनाव हारे रामनिवास रावत

शुक्रवार को जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो शुरुआत से ही भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत बढ़त बनाते गए। हर राउंड के बाद रावत वोटों का अंतर बढ़ाते जा रहे थे लेकिन 14वें-15वें-16वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने वापसी की और फिर उनकी लीड बढ़ती चली गई।

वन मंत्री रामनिवास रावत की हार में आदिवासी वर्ग की भूमिका

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव के परिणाम से भले ही दोनों पार्टियों की दलीय स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन विजयपुर सीट पर हार ने मंत्री रामनिवास रावत के राजनीतिक भविष्य पर फिलहाल विराम लगा दिया है। जातिगत समीकरणों में बंटे विजयपुर सीट के उपचुनाव में आदिवासी मतदाताओं ने कांग्रेस का साथ दिया।

भाजपा के कई दिग्गजों के जरिए खूब प्रचार किया

बीजेपी की ही रणनीति को अपनाते हुए कांग्रेस ने इस क्षेत्र के 60 आदिवासी मतदाताओं पर फोकस करते हुए सहरिया आदिवासी प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को चुनाव में उतारा। जिससे यहां का चुनाव आदिवासी बनाम ओबीसी में बदल गया था और इसका फायदा कांग्रेस को जीत हासिल करने में मिला।

भाजपा ने इस सीट पर सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई दिग्गजों के जरिए खूब प्रचार किया, लेकिन उपचुनाव से ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूरी का भी नकारात्मक असर पड़ा। जबकि कांग्रेस से यहां मोर्चा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संभाला तो पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *