Breaking
18 Jan 2025, Sat

राकेश शर्मा को दूसरी बार मिली जिला संगठन की कमान स्वागत के लिए उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

रिपोर्ट ,,,,, अरुण कुमार शेंडे

 

जीवन की आखिरी सांस तक भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी क लिए करता रहूंगा काम राकेश शर्मा

रायसेन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर दूसरी बार नियुक्त हुए राकेश शर्मा का भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी की फूल मालाओं से स्वागत और पुष्प वर्षा करते हुए उनका जोरदार अभिनंदन किया कार्यालय में प्रवेश के साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा था इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में सबसे पहले मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरेंद्र शिवाजी पटेल पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नरेंद्र सिंह कुशवाह सुरेंद्र तिवारी जोधा सिह अटवाल पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्षों और मंचासीन अतिथियों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया

जीवन की आखिरी सांस तक पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए सक्रियता से काम करता रहूंगा बोले राकेश शर्मा

नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा यह सम्मान और जिम्मेदारी मुझे पार्टी और कार्य कर्ताओं के आशीर्वाद से मिली है मैं सभी का आभारी हूं और वादा करता हूं कि पूरे समर्पण के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा भाजपा का हर कार्यकर्ता मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह है और हम सब मिलकर सबका साथ सबका विकास’ के लक्ष्य को साकार करेंगे शर्मा ने कहा कि संगठन में हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम है, और यह टीम वर्क ही पार्टी को मजबूत बनाता है उन्होंने कहा कि जीवन की आखिरी सांस तक पार्टी और कार्यकर्ताओं लिए सक्रियता के साथ कार्य करता रहूंगा

स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि राकेश शर्मा जैसे सशक्त और जुझारू नेता को दोबारा अध्यक्ष बनाना पार्टी की मजबूती का प्रतीक है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शर्मा अपने नेतृत्व में संगठन को नई दिशा देंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि राकेश शर्मा के नेतृत्व में चारों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का विस्तार होगा और संगठन नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने भी पार्टी की नीतियों और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए शर्मा को शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश तोमर ने किया और अंत में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने सभी आभार व्यक्त किया संगठन की मजबूती पर दिया जोर आभार समारोह में भाजपा संगठन को दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बताते हुए इसके सिद्धांतों और नीतियों पर चर्चा की गई सभी नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि राकेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिले में और अधिक मजबूती के साथ कार्य करेंगे जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के स्वागत अभिनंदन समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *